Kesari New Poster: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म की रिलीज से पहले केसरी से अक्षय और परिणीति का रोमांटिक पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म केसरी का ट्रेलर पहले यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाकर हिट हो चुका है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी के दो नए पोस्टर्स रिलीज हुए हैं. केसरी के पोस्टर्स को खुद अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. सारागढ़ी युद्ध की ऐतिहासिक स्टोरी पर आधारित केसरी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि केसरी की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की रिलीज से पहले मेकर्स दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज बरकरार रखने के लिए आएदिन केसरी नए – नए फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर केसरी का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें खिलाड़ी कुमार केसरी लुक में हाथ में बंदूक थामें नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी के एडवांस बुकिंग की भी जानकारी दी है. वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर केसरी का नया पोस्टर रिवील किया है. केसरी के इस नए पोस्टर में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा दोनों नजर आ रहे हैं. केसरी से सामने आया अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा का यह रोमांटिक पोस्टर है.
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सच्ची घटना पर आधारित है. केसरी की कहानी सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है जिसमें 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटाया था. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स अफगानी सेनिकों से दमदार लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं.
🍂 #Kesari pic.twitter.com/lo2wFhINxh
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 13, 2019
The one thing that runs in the blood of the 21 Sikhs. Watch it come alive on screen, pre-book your tickets for #Kesari now – https://t.co/aKHpdn8EQx@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/rVCHoxI6Sl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2019