बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी को रिलीज होने में सिर्फ एक सप्ताह बाकी है. फिल्म की रिलीज से पहले केसरी का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. अजय देवगन की फिल्म केसरी का यह डायलॉग प्रोमो काफी दमदार है. सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है. इससे पहले मेकर्स आएदिन फिल्म केसरी के नए – नए पोस्टर, मोशन पोस्टर और टीजर वीडियो शेयर कर रहे हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर केसरी का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है. इस डायलॉग प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार समेत 21 सिख सिपाही 10,000 अफगानी सैनिकों के सामने जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में जहां विशाल अफगानी फौज जंग के मैदान मेें नजर आ रही हैं. वहीं अफगानी सैनिकों का सरदार अपने लश्कर को जंग के लिए तैयार होने के लिए कहता है.
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार दमदार आवाज अपने 36 रेजीडेंट के 21 सिखों को युद्ध के लिए तैयार होने के लिए कहते हैं. बता दें कि केसरी की कहानी सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है जिसमें 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटाया था.
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…