Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari new dialogue: रोंगटे खड़े कर देगा अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह दमदार डायलॉग, देखें Video

Kesari new dialogue: रोंगटे खड़े कर देगा अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह दमदार डायलॉग, देखें Video

Kesari new dialogue: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म केसरी सारागढ़ी युद्ध के ऐतिहासिक घटना पर आधारित है.

Advertisement
akshay kumar Kesari new dialogue promo bring on the goosebumps
  • March 14, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी को रिलीज होने में सिर्फ एक सप्ताह बाकी है. फिल्म की रिलीज से पहले केसरी का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. अजय देवगन की फिल्म केसरी का यह डायलॉग प्रोमो काफी दमदार है. सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है. इससे पहले मेकर्स आएदिन फिल्म केसरी के नए – नए पोस्टर, मोशन पोस्टर और टीजर वीडियो शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर केसरी का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है. इस डायलॉग प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार समेत 21 सिख सिपाही 10,000 अफगानी सैनिकों के सामने जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में जहां विशाल अफगानी फौज जंग के मैदान मेें नजर आ रही हैं. वहीं अफगानी सैनिकों का सरदार अपने लश्कर को जंग के लिए तैयार होने के लिए कहता है.

वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार दमदार आवाज अपने 36 रेजीडेंट के 21 सिखों को युद्ध के लिए तैयार होने के लिए कहते हैं. बता दें कि केसरी की कहानी सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है जिसमें 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटाया था.

Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी रिलीज से पहले सामने आया ये रोमांटिक पोस्टर

Kalank Teaser: कलंक टीजर रिलीज के दौरान वरुण धवन संग आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित के अंदाज ने जीता दिल

Tags

Advertisement