Kesari Movie First Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कल 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले केसरी का रिव्यू सामने आ चुका है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने केसरी मूवी को 4 स्टार रेटिंग देते हुए आउटस्टेंडिंग बताया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कल 21 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म केसरी में अक्षय के अपोजिट में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. इससे पहले अक्षय की फिल्म केसरी का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले हैं. क्रिटिक्स ने केसरी को 3.5 से 4 स्टार्स तक दिए हैं. यहां पढ़ें केसरी मूवी रिव्यू…
जी हां दरअसल, रिलीज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की स्पेशल स्क्रीनिंग समीक्षकों के लिए रखी गई थी. फिल्म को देखमे के बाद केसरी को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 स्टार्स रेटिंग दी है. इसके साथ ही उन्होंने केसरी को आउस्टेंडिंग भी बताया है.
#OneWordReview…#Kesari: OUTSTANDING!
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Chronicles a significant chapter from history brilliantly… Nationalism, patriotism, heroism, scale and soul – #Kesari has it all… Akshay’s career-best act… Anurag Singh’s direction terrific… Don’t miss! #KesariReview pic.twitter.com/hrNtAgObno— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अमूल विकास मोहन ने फिल्म केसरी को रिव्यू देेते हुए लिखा है कि स्वाभिमान को बढ़ाने वाली फिल्म है अक्षय कुमार की केसरी… वहीं बॉलीवुड क्रिटिक सुमित केडल ने भी केसरी की बढ़ाई करते हुए लिखा है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी इतिहास के पन्नों की उन साहसी और निडर सैनिकों की कहानी है जिस पर हर भारतीय को गर्व है.
What an absolutely smashing movie is this #Kesari a true Indian tale of honour and valour and courage!!! This Holi colour everything in bold KESARI… @akshaykumar #AnuragSingh @karanjohar @apoorvamehta18 @ZeeStudios_
— Amul V Mohan (@amul_mohan) March 19, 2019
इनके अलावा कई बॉलीवुड समीक्षकों ने अक्षय कुमार की केसरी को शानदार और दमदार बताया है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सारागढ़ी के एतिहासिक युद्ध पर आधारित है, जो कि 12 सितंबर 1897 सारागढ़ी में हुआ था. सारागढ़ी की जंग दुनिया के मशहूर जंगों में शामिल है.
#Kesari special screening held sometime back & i am told that this film is very Special & will make every Indian proud of our history & soliders valor, cant wait to catch it on Thursday evening.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 19, 2019
सारागढ़ी की लड़ाई ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगानी हमलावरों के बीच हुई थी. ब्रिटिश इंडियान आर्मी के 21 जवान सारागढ़ी आर्मी पोस्ट पर तैनात थे तभी 10,000 अफगानी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था. हालांकि 36 रेजिडेंट के ये 21 सिक्ख फौजियों ने उन 10 हजार हमलावरों को धूल चटा दी थी.
#Kesari is all about honour, courage and valour told with conviction. Here’s to the gutsy team, @DharmaMovies #TeamKesari Go for colour Kesari, this Holi. Winner, at heart and ticket counters. Congrats #AnuragSingh @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @amarbutala
— Vajir K Singh (@vajir) March 19, 2019
इन 21 सिक्ख सैनिकों ने अपने साहस और बहादुरी से 10 हजार अफगानी सैनिकों के पसीने छूटा दिए थे. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार सारागढ़ी में तैनात 21 सिक्ख ब्रिटिश इंडियन आर्मी की टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं.