Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Movie First Review: अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की केसरी देखने का है मूड तो पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Kesari Movie First Review: अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की केसरी देखने का है मूड तो पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Kesari Movie First Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कल 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले केसरी का रिव्यू सामने आ चुका है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने केसरी मूवी को 4 स्टार रेटिंग देते हुए आउटस्टेंडिंग बताया है.

Advertisement
Akshay Kumar Parineeti Chopra kesari Movie review
  • March 20, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कल 21 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म केसरी में अक्षय के अपोजिट में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. इससे पहले अक्षय की फिल्म केसरी का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले हैं. क्रिटिक्स ने केसरी को 3.5 से 4 स्टार्स तक दिए हैं. यहां पढ़ें केसरी मूवी रिव्यू…

जी हां दरअसल, रिलीज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की स्पेशल स्क्रीनिंग समीक्षकों के लिए रखी गई थी. फिल्म को देखमे के बाद केसरी को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 स्टार्स रेटिंग दी है. इसके साथ ही उन्होंने केसरी को आउस्टेंडिंग भी बताया है.

वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अमूल विकास मोहन ने फिल्म केसरी को रिव्यू देेते हुए लिखा है कि स्‍वाभ‍िमान को बढ़ाने वाली फ‍िल्‍म है अक्षय कुमार की केसरी… वहीं बॉलीवुड क्रिटिक सुमित केडल ने भी केसरी की बढ़ाई करते हुए लिखा है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी इतिहास के पन्नों की उन साहसी और निडर सैनिकों की कहानी है जिस पर हर भारतीय को गर्व है.

इनके अलावा कई बॉलीवुड समीक्षकों ने अक्षय कुमार की केसरी को शानदार और दमदार बताया है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सारागढ़ी के एतिहासिक युद्ध पर आधारित है, जो कि 12 सितंबर 1897 सारागढ़ी में हुआ था. सारागढ़ी की जंग दुनिया के मशहूर जंगों में शामिल है.

सारागढ़ी की लड़ाई ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगानी हमलावरों के बीच हुई थी. ब्रिटिश इंडियान आर्मी के 21 जवान सारागढ़ी आर्मी पोस्ट पर तैनात थे तभी 10,000 अफगानी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था. हालांकि 36 रेजिडेंट के ये 21 सिक्ख फौजियों ने उन 10 हजार हमलावरों को धूल चटा दी थी.

इन 21 सिक्ख सैनिकों ने अपने साहस और बहादुरी से 10 हजार अफगानी सैनिकों के पसीने छूटा दिए थे. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार सारागढ़ी में तैनात 21 सिक्ख ब्रिटिश इंडियन आर्मी की टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

Akshay Kumar Parineeti Chopra Meet BSF Jawans: केसरी की रिलीज से पहले दिल्ली में बीएसएफ जवानों के साथ जमकर नाचे अक्षय कुमार, वीडियो वायरल

Akshay Kumar Jacqueline Fernandez In Sooryavanshi: रोहित शेट्टी की फिल्म सुर्यवंशी में फिर एक साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज ?

Tags

Advertisement