बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म मात्र 3 दिनों में ही फिल्म केसरी 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए भी तैयार खड़ी है. इतना ही नहीं फिल्म केसरी ओपनिंग वीकेंड में ही रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय और अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन फिल्म बन चुकी है. केसरी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 78 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. फिल्म ने पांचवें दिन 8.25 करोड़ की कमाई की है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने तीसरे दिन रविवार को 21.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शनिवार को केसरी ने 18.75 करोड़ रुपए जुटाए थे.
इससे पहले शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं रिलीज के पहले दिन गुरुवार को फिल्म केसरी ने 21.06 करोड़ रुपए का शानदान ओपनिंग डे कलेक्शन किया था. इन चार दिनों में फिल्म केसरी ने अब तक कुल 78.07 करोड़ रुपए जुटा लिए है. वहीं पांचवे दिन की कुल कमाई 86.32 रूपए रही. इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म केसरी साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है.
केसरी ने अक्षय कुमार ने रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय और अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल के ओपनिंग वीकेंड को पछाड़ते हुए आगे निकल चुकी है. गली बॉय का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 72.45 करोड़ रुपए रह चुका है. वहीं अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 62.40 करोड़ रुपए रहा था. इसके आलावा टॉप ओपनर 5 फिल्मों में चौथे नंबर पर 42.55 करोड़ की कमाई के साथ कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पहुंच चुकी है.
इसके अलावा विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिक स्ट्राइक 35.73 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ चौथे नंबर के पांचवें नंबर पर खिसक चुकी है. वहीं अब तक टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों 2019 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी 32.13 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें स्थान से अब छठें स्थान पर पहुंच चुकी है.
UAE Plane Accident : रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन रविवार (29 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे…
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
View Comments
film is gud and i saw the movie 2 times in 3 days full actioned packed and family entertainer and historical movie.
but little bit doubt
someone cheated us - the song sanu kehndi is missing while we saw a film, on different venues
isit publicity stunt or anyone cheated the audieuance
very disappointed
saw 2 times in 3 days.
we saw 2nd time on the demand of my family for the song
and the people of the other venue said that it is not a part of the movie
is it true or someone cheated us please reply