Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Movie Box Office Collection Day 3: 50 करोड़ की क्लब में शामिल हुई अजय देवगन – परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी, जानिए कुल कमाई

Kesari Movie Box Office Collection Day 3: 50 करोड़ की क्लब में शामिल हुई अजय देवगन – परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी, जानिए कुल कमाई

Kesari Movie Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. केसरी ने तीन दिनों में अब तक 56.51 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर जुटा लिए हैं.

Advertisement
Ajay Devgn Parineeti Chopra starrer Kesari Movie enters 50 crore club third day of release
  • March 24, 2019 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म केसरी ने मात्र 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने रविवार को भी छप्पड़ फाड़ कमाई की है. सारागढी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित फिल्म केसरी को समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिले थे. तरण आदर्श ने केसरी को 4 स्टार्स रेटिंग दी थी.

बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर केसरी के कलेक्शन के बारे में बताया है. तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म केसरी ने तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि इससे पहले केसरी ने दूसरे दिन शुक्रवार को 16.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इससे पहले गुरुवार को अक्षय कुमार की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 21.06 करोड़ रुपए रहा था. 

इस तरह से इस तीन दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी अब तक कुल 56.51 करोड़ रुपए जुटा चुकी है.  बता दें अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है, ऐसे में कमाई के आंकड़े को देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही अपने लागत को क्रॉस कर लेगी. 

अक्षय कुमार स्टारर केसरी धर्मा प्रोडक्शन के बानर तले बनी है, जो दर्शको के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीतती हुई नजर आ रही है. अक्षय कुमार को वैसे भी बॉक्सऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि केसरी भी ब्लॉकब्सटर साबित होगी. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखी है.

Kesari full HD movie leaked online by TamilRockers: तमिल रॉकर्स पर HD प्रिंट में लीक हुई अक्षय कुमार और परिणीती चोपड़ा की फिल्म केसरी, डाउनलोड़ का भी है विकल्प

Tamilrockers 2019 Kesari Full Movie Leaked online: तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक की अक्षय कुमार की फिल्म केसरी

Tags

Advertisement