Kesari Movie Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी ने 21 मार्च को रिलीज हो चुकी है. केसरी ने ओपनिंग डे पर 21.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन केसरी की कमाई 16 करोड़ से ऊपर रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च यानी होली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर तहलका मचा दिया है. फिल्म केसरी ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म केसरी ने 16 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर दिखाई है. फिल्म मे ओपनिंग कलेक्शन के मामले में गली बॉय, टोटल धमाल और कैप्टन मॉर्बल को भी पीछे छोड़ दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म केसरी तीसरे दिन शनिवार को भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर केसरी के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को 16.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले गुरुवार को अक्षय कुमार की फिल्म ने 21.06 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया था. इस तरह से इन दो दिनों में कुल मिलाकर फिल्म 37.76 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. वहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि शनिवार को केसरी का कलेक्शन 20 करोड़ के आस-पास जुटा चुकी है.
#Kesari is solid on Day 2… Decline on a working day – after a holiday – is common, but the decline is less this time… Will score big numbers on Day 3 and 4… Is chasing a huge total in its *extended weekend*… Thu 21.06 cr, Fri 16.70 cr. Total: ₹ 37.76 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2019
बता दें अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है, ऐसे में कमाई के आंकड़े को देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही अपने लागत को क्रॉस कर लेगी. अक्षय कुमार स्टारर केसरी धर्मा प्रोडक्शन के बानर तले बनी है, जो दर्शको के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीतती हुई नजर आ रही है. अक्षय कुमार को वैसे भी बॉक्सऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि केसरी भी ब्लॉकब्सटर साबित होगी.
#Kesari aims at No. 1 spot as far as *opening weekend* is concerned… Trending better than #GullyBoy and #TotalDhamaal… Will surpass *extended weekend* [Thu-Sun] of #GullyBoy [₹ 72.45 cr] as well as *traditional weekend* [Fri-Sun] of #TotalDhamaal [₹ 62.40 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2019