Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Dialogues Memes: अक्षय कुमार के केसरी डायलॉग्स पर वायरल हुए ये मजेदार मीम्स, हंसते – हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Kesari Dialogues Memes: अक्षय कुमार के केसरी डायलॉग्स पर वायरल हुए ये मजेदार मीम्स, हंसते – हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Kesari Dialogues Memes: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. केसरी के दमदार डायलॉग्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि केसरी डायलॉग्स के मीम्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
After Watching Akshay Kumar’s Kesari trailer, internet got busy making memes and cracking jokes about it
  • February 21, 2019 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. केसरी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. केसरी के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स की भरमार है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं अक्षय कुमार के इन दमदार डायलॉग्स पर अब सोशल मीडिया पर तरह – तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. ट्वीटर पर अक्षय कुमार के केसरी डायलॉग्स को लोग कई मुद्दों से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में 21 सारागढ़ी सैनिकों के युद्ध की कहानी हैं, जिसमें अक्षय कुमार की 21 सैनिकों की टुकड़ी 10,000 सैनिकों को धूल चटाती दिख है.

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों ने अक्षय कुमार के इन दमदार डायलॉग्स के मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. केसरी के डायलॉग्स के ये मीम्स बेहद मजेदार हैं, जिन्हें देखकर आप भी हंसते – हंसते लोट पोट हो जाएंगे.फिल्म केसरी की कहानी ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर बेस्ड है, जिसमें अक्षय कुमार 21 सारागढ़ी फौजी के साथ 10,000 लोगों को धूल चटाते नजर आ रहे हैं. केसरी में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जो कि सारागढ़ी की रक्षा के लिए पूरी ताकत और साहस इतनी बड़ी सेना से भिड़ जाता है.

https://twitter.com/mr_sharmaji9/status/1098486400620490754

https://twitter.com/Aamirs_Batman/status/1098461319663996928

https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1098461824557740032

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया ये दमदार पोस्टर

Kesari Trailer 5 Best Dialogues: रोगंटे खड़े कर देंगे अक्षय कुमार की केसरी के ये 5 दमदार डायलॉग

Tags

Advertisement