बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं और अब अक्षय कुमार ने केसरी का एक जबरदस्त डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो में 10000 अफगान सैनिकों से लोहा लेते अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनका जोश हर किसी की हिम्मत बढ़ाता नजर आ रहा है. अक्षय कुमार के साथ केसरी में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. फिल्म में एक बार फिर से अपने दमदार अंदाज में अक्षय कुमार दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
केसरी में अक्षय कुमार हवलदार इशर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज से साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. अक्षय कुमार के साथ साथ परिणीति चोपड़ा का भी ट्रेलर में दमदार अभिनय देखने को मिला. अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म केसरी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी देखने को मिलेगी. अक्षय कुमार के साथ काम करने एक बेहतरीन अनुभव रहा परिणीति चोपड़ा इस बारे में पहले बता चुकी है.
केसरी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की छोेटी सी टुकड़ी ने 10000 अफगान सैनिकों से सारागढ़ी में मोर्चा लिया था, इतिहास के पन्नों में सिख सैनिकों की ये वीरता सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. बस इसी पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी आधारित है. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 21 मार्च को केसरी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, तो देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किन किन फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त करती है.
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के पास है बहुत सारे काम और प्रोजेक्ट, टल सकती है हेरा फेरी 3 की शूटिंग
मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.…
महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल की शुरूआत दो गुटों के बीच विवाद का मामला…
मंत्री रत्नेश सादा आज सुबह-सुबह हादसे के शिकार हो गए। सुबह में मॉर्निंग वॉक के…
कपूर खानदान की बहू आलिया दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है।…
नए साल पर आज से स्विट्जरलैंड में महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का या किसी…
देशभर में नए साल 2025 का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। आधी रात…