Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की केसरी पहले हफ्ते 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

Kesari Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की केसरी पहले हफ्ते 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

Kesari Box Office Collection Day 7: 6 दिन में केसरी की कमाई 93.49 करोड़ रुपए हो गई है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
Kesari Box Office Collection Day 7
  • March 27, 2019 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ी की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से धमाल मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा करने जा रही है. छठे दिन फिल्म ने 7.17 करोड़ की कमाई की और उम्मीद की जा रही कि केसरी पहले हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. अक्षय कुमार के दमदार अभिनय के साथ केसरी ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बनी फिल्म केसरी में अक्षय कुमार हवलदार इशर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. केसरी के 6 दिनों के कमाई की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 93.49 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन यानि गुरुवार को 21.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी और शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं रविवार और सोमवार को फिल्म ने 21.51 करोड़ और 8.25 करोड़ की कमाई की. मंगलवार को केसरी ने 7.17 करोड़ रूपए की कमाई की.

गौरतलब है कि 12 सितंबर 1897 को अंग्रेजों और अफ्गान ओराक्जई जनजातियों के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त में हुआ, तब सिख ब्रिटिश फौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफगानों ने हमला किया था. सिखों का नेतृत्व हवलदार ईशर सिंह ने किया था. इसी सच्ची घटना पर अक्षय कुमार फिल्म केसरी बनी है.

केसरी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है, साथ ही अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में गोल्ड के बाद दूसरे नंबर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हो गई है. केसरी को पहले करण जौहर के साथ सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 

केसरी के कमाई की रफ्तार देख कर लग रहा है कि पहले हफ्ते ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. अक्षय कुमा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी की कमाई आगे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रहेगी इसकी पूरी उम्मीद है.

Kesari Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की केसरी छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है 10 करोड़ की कमाई  

Kesari Movie Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ी की फिल्म केसरी की ये रही पांचवें दिन की कुल कमाई

 

Tags

Advertisement