Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की केसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल, पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

Kesari Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की केसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल, पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

Kesari Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कमाई की जानकारी दी है.

Advertisement
Kesari Box Office Collection Day 7
  • March 28, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है. केसरी ने अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. सातवें दिन यानि बुधवार को केसरी फिल्म ने 6.52 करोड़ रूपए की कमाई की और 100.01 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय और टोटल धमाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

आपको बता गें रणवीर सिंह आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने आठवें दिन 100 करोड़ की कमाई की थी, वहीं टोटल धमाल नौवें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. ऐसे में अक्षय कुमार की केसरी ने इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सातवें दिन 100 करोड़ की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. केसरी की कुल कमाई 100.01 करोड़ हो गई है. पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ की कमाई कर अपना खाता खोला था और अब भी इस फिल्म की कमाई का सिलसिला बरकरार है. 

बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बनी फिल्म  केसरी में अक्षय कुमार ने हवलदार इशर सिंह की भूमिका निभाई है. फिल्म में अक्षय कुमार के दमदार रोल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं परिणीति चोपड़ा ने अपने छोटे से रोल से फिल्म में जान फूंक दी है. 21 सिख और 10000 अफगानों के बीच हुए इस युद्ध की दासतां आज ही सुनहरे पन्नों पर लिखी हुई है. 

https://www.inkhabar.com/wp-admin/post.php?post=473260&action=edit

बता दें इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म केसरी है. इतना ही नहीं गोल्ड के बाद अक्षय कुमार की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी केसरी बन गई है. करण जौहर के साथ पहले केसरी को सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 

https://www.youtube.com/watch?v=UEzCRygufBU

अक्षय कुमार की फिल्म पहले ही हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. आगे भी फिल्म के कमाई की रफ्तार जारी रहेगी ऐसी पूरी उम्मीद समीक्षक जता रहे हैं. अक्षय कुमार ने फिल्मी पर्दे पर गंभीर से लेकर कॉमेडी हर तरह के किरदार निभाए और उनमें अपने अभिनय से जान फूंक दी खैर केसरी अब देखते हैं आगे और कितने रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर तोड़ती है. 

Kesari Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की केसरी छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है 10 करोड़ की कमाई

Tamilrockers 2019 Kesari Full Movie Leaked online: तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक की अक्षय कुमार की फिल्म केसरी

 

Tags

Advertisement