Kesari Box Office Collection Day 6: गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी ऐसी पूरी उम्मीद है. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी गुरुवार को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और अब भी फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बनी देशभक्ति से भरी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई कर अपना खाता खोला था और अब भी फिल्म के कमाई की रफ्तार जारी है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि केसरी छठे दिन 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.
पांचवे दिन फिल्म केसरी ने 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं चौथे यानि रविवार को केसरी ने 21.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. शुक्रवार को 16.75 करोड़ और गुरुवार को फिल्म ने 21.06 करोड़ की कमाई की. केसरी फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को जीत रही है, वहीं अक्षय कुमार ने फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है.
#Kesari should’ve collected in double digits on Mon… North circuits dominate, driving its biz… Faces more-than-required decline in some circuits… Tue-Thu crucial… Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 86.32 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2019
केसरी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है, साथ ही अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में गोल्ड के बाद दूसरे नंबर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हो गई है. भारत में केसरी 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. केसरी भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है. केसरी को पहले करण जौहर के साथ सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिया.
12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ्गान ओराक्जई जनजातियों के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त में हुआ, तब सिख ब्रिटिश फौद में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफगानों ने हमला किया था. सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया.
https://www.youtube.com/watch?v=BbW_QYncJpQ
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी पहले हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कमाई की रफ्तार कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है. पांचवे दिन फिल्म की कमाई 86.32 करोड़ पहुंच गई है, देखना होगा आगे केसरी बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती है.
https://www.instagram.com/p/BtuuOUOnaB-/
https://www.instagram.com/p/BvLJH1oneVF/