Kerala DGP Sri Devi Death Murder Claims: केरल कौमुदी अखबार के कॉलम में डीजीपी पुलिस ऋषिराज सिंह ने अपने दिवंगत दोस्त, फोरेंसिक सर्जन डॉ. उमाथन का जिक्र करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं बल्कि हत्या थी. इस बयान पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है जिन्होंने उनके बयान को सिरे से खारिज किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. केरल कौमुदी अखबार के कॉलम में डीजीपी पुलिस ऋषिराज सिंह ने हाल में ही दावा किया कि अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं, बल्कि उनका मर्डर हुआ है. डीजीपी ऋषिराज ने बताया कि उनके दिवंगत दोस्त, फोरेंसिक सर्जन डॉ. उमाथन ने उनसे कहा था कि ये मौत एक हत्या हो सकती है. इस कॉलम में छपे बयान के बाद बॉलीवुड से लेकर आम फैंस के बीच एक बार फिर ये मामला गरमा गया. खैर श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
बोनी कपूर ने केरल के डीजीपी के आरोपों को बकवास बताया और कहा कि ‘मैं ऐसी बकवास बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं ऐसे बकवास बातों के रिएक्शन नहीं दिए जाते हैं. बोनी कपूर ने कहा कि इस तरह की बातें केवल कल्पना है जो कि आती ही रहेंगी.’ गौरतलब है कि केरल के अखबार में एक कॉलम में ऋषिराज ने बताया कि उनके दोस्त जो कि एक फॉरेंसिक डॉक्टर हैं जिनका नाम उमादथन है. उन्होंने इस बारे में बातचीत की थी. खैर अब मेरे दोस्त अब इस दुनिया में नहीं हैं जो इस दावे की पुष्टि कर सकें.
https://www.instagram.com/p/Bz0Px3VnNmA/
केरल डीजीपी ने बताया कि उनके दोस्त फॉरेंसिक डॉक्टर उमादथन ने एक बार बताया था कि श्रीदेवी की मौत आकस्मिक मौत नहीं बल्कि हत्या हो सकती है. मेरे दोस्त इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त ने दावा किया था कि किसी भी इंसान की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हो सकती. बता दें श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई में हुआ जब वह एक शादी अटेंड करने गई थी. उस दौरान होटल के बाथटब में डूबने से निधन की खबरें सामने आईं. इसके बाद पूरे बॉलीवुड समेत देश में शोक की लहर थी.