Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kerala DGP Sri Devi Death Murder Claims: श्रीदेवी की डूबने से मौत में बोनी कपूर को दुबई पुलिस की क्लीन चिट के बाद भी इंडिया के पुलिस वाले मर्डर और हत्या की साजिश का एंगल क्यों देख रहे हैं

Kerala DGP Sri Devi Death Murder Claims: श्रीदेवी की डूबने से मौत में बोनी कपूर को दुबई पुलिस की क्लीन चिट के बाद भी इंडिया के पुलिस वाले मर्डर और हत्या की साजिश का एंगल क्यों देख रहे हैं

Kerala DGP Sri Devi Death Murder Claims: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के डेढ़ साल बाद केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. ऋषिराज का कहना है कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है. दुबई पुलिस के मुताबिक श्रीदेवी की मौत टब में डूबने के कारण हुई थी. लेकिन इंडिया के पुलिस वाले उनकी मौत को मर्डर और हत्या की साजिश का एंगल से देख रहे हैं. इससे पहले भी दिल्ली के पूर्व एसीपी वेद भूषण ने इसे सोची-समझी हत्या कहा था.

Advertisement
Sridevi Asthi Visarjan
  • July 12, 2019 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के डेढ़ साल बाद केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि दुबई में श्रीदेवी की मौत टब में डूबने के कारण नहीं हुई थी, उनकी हत्या की गई थी. बॉलीवुड एक्टर और प्रड्यूसर बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को असामयिक मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी की श्रीदेवी की मौत बाथ टब में डूबने से हुई थी. दुबई पुलिस ने बोनी कपूर समेत पूरे परिवार को हत्या के मामले से क्लीन चिट देते हुए श्रीदेवी की मौत को एक एक्सीडेंट बताया था. लेकिन अब केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह के खुलासे ने इस मामले को फिर से संदिग्ध स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. इससे पहले भी दिल्ली के पूर्व एसीपी वेद भूषण ने इसे सोची समझी हत्या कह चुके हैं.

केरल जेल डीजीपी ऋषिराज ने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मेरे करीबी दोस्त डॉ. उमादथन ने श्रीदेवी की मौत के बाद कहा था कि उनकी मौत दुबई के होटल में शराब के नशे में बाथ टब में डूबने से नहीं हुई थी. शायद किसी ने उनका मर्डर किया था. ऋषिराज का कहना है कि एक फुट बाथ टब में डूबने से कैसे किसी की मौत हो सकती है. अगर कोई जबरन किसी को मुंह के बल पानी में दबाकर रखे, तभी उसकी मौत दम घुटने से हो सकती है.

वहीं इससे पहले पूर्व एसीपी वेद भूषण ने दावा किया था कि श्रीदेवी की मौत कोई दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश थी. उन्होंने कहा कि दुबई पुलिस ने जल्दबाजी में केस का निर्णय सौंप दिया है. वेद भूषण ने दुबई के होटल जुमेराह एमिरेट्स के एक कमरे में जाकर श्रीदेवी की मौत को रिएक्रिएट किया था और उसकी जांच की थी. वेद भूषण ने दावा किया था कि होटल ने स्टाफ को इस मामले में चुप रहने को कहा है. होटल में वीडियोग्राफी पर भी रोक लगा दी थी.

Actress Sridevi Death Mystery: श्रीदेवी की मौत के डेढ़ साल बाद केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह का बड़ा दावा- एक्ट्रेस का एक्सिडेंट नहीं, मर्डर हुआ था

Sridevi Mom China Box Office Collection: श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में मचा रही धमाल, अब तक कमाए लिए 100 करोड़ रुपये

Tags

Advertisement