Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kehne Ko Humsafar Hain trailer: रोनित रॉय और मोना सिंह के टीवी सीरियल ‘कहने को हमसफर हैं’ का ट्रेलर रिलीज

Kehne Ko Humsafar Hain trailer: रोनित रॉय और मोना सिंह के टीवी सीरियल ‘कहने को हमसफर हैं’ का ट्रेलर रिलीज

 एकता कपूर के सीरियल कहने को हमसफर हैं का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें देखने को मिल रहा है कि कैसे  मोना सिं की जिंदगी ऐसी राह पर आ जाती हैं जहां सही और गलत के बीच फैसला करना मुश्किल हो जाता है. इन हालातों की वजह कोई और नहीं बल्कि रोनित रॉय हैं. रिश्तों के अवैध हो जाने को लेकर बने इस शो में कई ऐसे डायलॉग भी हैं जो आपको चौंका सकते हैं.

Advertisement
kehne ko humsafar hai
  • March 5, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली:  एकता कपूर अब वेब सीरीज के जरिये हार्ड-हिटिंग कहानी लेकर आ रही हैं ‘कहने को हमसफर हैं.  इस सीरियल का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें देखने को मिल रहा है कि कैसे  मोना की जिंदगी ऐसी राह पर आ जाती हैं जां सही और गलत के बीच फैसला करना मुश्किल हो जाता है. इन हालातों की वजह कोई और नहीं बल्कि रोनित रॉय हैं.  रिश्तों के अवैध हो जाने को लेकर बने इस शो में कई ऐसे डायलॉग भी हैं जो आपको चौंका सकते हैं.

जस्सी जैसी कोई नहीं से फेमस हुई मोना सिंह इस शो में अनन्या मेहरा का किरदार निभा रही हैं जबकि रोनित उनके दोस्त हैं, जिनकी पहले से गुरुदीप कोहली के साथ शादी भी हो चुकी है और बच्चे भी हैं.  मियां- बीवी के बीच रिश्तों में धरार और पारिवारिक कलह के कारण बच्चों पर पड़ता इसका असर शो की कहानी को आगे बढ़ाएंगा. शो में रोनित दो बेटियों के पिता हैं और उनमें से एक पूजा बनर्जी भी हैं, वो हाल ही में चंद्र- नंदिनी में दिखी थीं. रोनित रॉय छोटे पर्दे के सुपरस्टार माने जाते हैं और एकता कपूर कैम्प के सबसे चाहते मेल स्टार्स में से एक हैं. ये शो 16 मार्च से वेब पर देखा जा सकेगा.    

https://www.instagram.com/p/Bf7MlW_lXZX/?utm_source=ig_embed

Viral Video: मीडिया का कैमरा देख घबरा गईं रेखा, मुंह छिपाकर कार में बैठ हुईं रवाना

बॉलीवुड को खुला खत- नए गानों का ऐसा अकाल कि फिल्मों में रिपीट मोड पर हैं पुराने गाने

 

Tags

Advertisement