बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अभिषेक कपूर की मूवी ‘केदारनाथ’ से सुशांत राजपूत के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इसका टीचर लांच हुआ था, जिसको लेकर हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी को देखते हुए ना केवल केदारनाथ मंदिर के पुजारी ने बल्कि एक भाजपा नेता ने भी ऐतराज जताया था. हालांकि ये फिल्म 2013 की केदारनाथ ट्रेजडी के बैकड्रॉप में फिल्माई गई लव स्टोरी है. सोमवार को इसका तीन मिनट का ट्रेलर लांच हुआ है. जानिए इस ट्रेलर की पांच बड़ी बातें.
1. पहली बात तो ये कि मूवी में हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी के अलावा एक बड़ा पहलू और भी है, और वो है प्रकृति के साथ मानव कैसा खिलवाड़ कर रहा है. केदारनाथ धाम में जितने लोगों को सहने की क्षमता है, उससे ज्यादा यात्रियों का आना, नए होटल बनाना और आपात स्थिति के लिए इतजामों का ना होना, इसको लेकर भी मुद्दा बनाया गया है.
2. दूसरी बडी बात जो इस ट्रेलर से पता चलती है, वो ये कि कई हिंदू मंदिरों या तीर्थस्थानों में, त्यौहारों में मुस्लिमों का अपना रोल होता है, अमरनाथ यात्रा से लेकर वैष्णो देवी यात्रा तक और रावण के पुतले बनाने वाले कारीगरों तक तमाम मुस्लिमों को रोजगार मिलता है. इस मूवी में उनके बारे में भी बात की जाएगी कि कैसे हिंदू श्रद्धालुओ को बाबा के धाम तक पीठ पर लादकर या घोड़े-खच्चर तक लाने में उनकी भूमिका रहती है.
3. तीसरा अहम हिस्सा हिंदू मुस्लिम लव स्टोरी का ही है, जिसकी झलक टीजर में भी मिली थी. सुशांत मुस्लिम लडके के रोल में हैं, हिंदू सारा से उन्हें प्यार हो जाता है. लेकिन सारा के पिता के रोल में महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज हैं, जो ट्रेलर में साफ तौर पर इस रिश्ते के खिलाफ दिखाए जाते हैं और कहते दिखते हैं, कि चाहे प्रलय आ जाए. एक तरह से इशारा ये भी है कि प्रलय इस वजह से भी आई.
4. चौथी बात इस ट्रेलर से पता चलती है, वो है सारा का रोल. सबसे ज्यादा नजर इस मूवी में सारा अली खान पर ही रहेगी. सेलेब्रिटी मां बाप की बेटी को जाह्नवी कपूर जैसा प्यार मिलता है, या कुमार गौरव और प्रतिभा सिन्हा जैसी गुमनामी इसी फिल्म से काफी कुछ तय होगा. इस फिल्म में उनका रोल काफी खिलंदड़ा लग रहा है, जो मां की गाली देने से भी गुरेज नहीं करती दिखती. पिता के खिलाफ होने पर इश्क में बगावत करने से परहेज नहीं करती, और दूसरे धर्म के लड़के से भी मोहब्बत करने की हिम्मत दिखाती है.
5. पांचवी बड़ी बात जो टीजर से भी पता चली थी, इस ट्रेलर से भी पता चलती है, वो ये कि मुंबई में जो केदारनाथ का सैट लगाया गया और वीएफएक्स और स्पेशल इफैक्ट्स के जरिए जो प्रलय केदारनाथ बाबा के धाम में फिलमाई गई है, वो वाकई में ऐसी ही रही होगी. हो सकता है प्रोडयूसर-डायरेक्टर को हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी विवाद का लाभ हो लेकिन जिन लोगों को इस विवाद से कोई मतलब नहीं है, जो केवल अच्छी मूवीज देखने के शौकीन हैं, एंटरटेनमेंट चाहते हैं. उनके लिए सारा अली खान और ये प्रलय के सीन ही मूवी को पसंद करने की वजह बनेंगे.
Kedarnath Meme: केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे फिल्म से जुड़े मीम
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…