बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Kedarnath Meme: रील लाइफ के महेंद्र सिंह धोनी यानी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श केदारनाथ की कहानी को मजबूत बता रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के महज कुछ ही मिनटों में इसके मीम भी बन गए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल सबसे ज्यादा वायरल होने वाला मीम फिल्म में सारा अली खान के पिता का वह डायलॉग है जिसमें वह उनके रिश्ते पर ऐतराज जताते हुए कहते हैं, ‘नहीं होगा ये संगम, फिर चाहे प्रलय ही क्यों न आए.’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम कुछ इस तरह के हैं. एक मीम में बेटा पिता से कहता है कि पापा मैं भी टिक-टॉक पर वीडियो बनाऊंगा. जवाब में फिल्म में सारा अली खान के पिता बने अभिनेता की फोटो है और उसके नीचे लिखा है, ‘नहीं होगा ये संगम, फिर चाहे प्रलय ही क्यों न आए.’ अन्य मीम भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर चुटकियां ले रहे हैं. बी. रोहित कुमार नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब उन्होंने केदारनाथ का ट्रेलर देखा और लव ट्रैक और रोमांस का विश्लेषण किया तो नतीजा कुछ ऐसा रहा. नीचें देखें, फिल्म पर बने कुछ ऐसे ही तंज भरे मीम.
गौरतलब है कि 3 मिनट के ट्रेलर में साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में भयानक तबाही का मंजर दिखाया गया है. फिल्म की कहानी मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की के बीच प्यार और समाज की नफरत को भी दिखाती है. इस साल जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. यह 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है. केदारनाथ के बारे में सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि यह फिल्म उनके दिल के सबसे करीब है. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की यह डेब्यू फिल्म है. वह फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…