Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Meme: केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे फिल्म से जुड़े मीम

Kedarnath Meme: केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे फिल्म से जुड़े मीम

Kedarnath Meme: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च होने के महज कुछ मिनटों बाद ही सोशल मीडिया पर इसके मीम भी बन गए और वायरल होने लगे. फिल्म के बारे में सोशल मीडिया यूजर्स कुछ इस तरह रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Kedarnath meme
  • November 12, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Kedarnath Meme: रील लाइफ के महेंद्र सिंह धोनी यानी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श केदारनाथ की कहानी को मजबूत बता रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के महज कुछ ही मिनटों में इसके मीम भी बन गए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल सबसे ज्यादा वायरल होने वाला मीम फिल्म में सारा अली खान के पिता का वह डायलॉग है जिसमें वह उनके रिश्ते पर ऐतराज जताते हुए कहते हैं, ‘नहीं होगा ये संगम, फिर चाहे प्रलय ही क्यों न आए.’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम कुछ इस तरह के हैं. एक मीम में बेटा पिता से कहता है कि पापा मैं भी टिक-टॉक पर वीडियो बनाऊंगा. जवाब में फिल्म में सारा अली खान के पिता बने अभिनेता की फोटो है और उसके नीचे लिखा है, ‘नहीं होगा ये संगम, फिर चाहे प्रलय ही क्यों न आए.’ अन्य मीम भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर चुटकियां ले रहे हैं. बी. रोहित कुमार नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब उन्होंने केदारनाथ का ट्रेलर देखा और लव ट्रैक और रोमांस का विश्लेषण किया तो नतीजा कुछ ऐसा रहा. नीचें देखें, फिल्म पर बने कुछ ऐसे ही तंज भरे मीम.

https://twitter.com/DhakkChampion/status/1061925915783921664

https://twitter.com/PCsCupCake/status/1061926048512663552

https://twitter.com/rohithkumar_19/status/1061926624835190784

https://twitter.com/1998savaliyaak1/status/1061927104969723904

https://twitter.com/srkotic/status/1061935247556628480

https://twitter.com/agrwal_tanmay/status/1061935163448279040

https://twitter.com/Mini_lama/status/1061935129596051463

https://twitter.com/imranyh/status/1061934812813033472

गौरतलब है कि 3 मिनट के ट्रेलर में साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में भयानक तबाही का मंजर दिखाया गया है. फिल्म की कहानी मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की के बीच प्यार और समाज की नफरत को भी दिखाती है. इस साल जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. यह 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है. केदारनाथ के बारे में सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि यह फिल्म उनके दिल के सबसे करीब है. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की यह डेब्यू फिल्म है. वह फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Kedarnath Trailer Review: सुशांत सिंह राजपूत- सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर ने फिल्म में लव जिहाद ढूढ़ने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

 

Tags

Advertisement