Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath teaser: केदारनाथ के टीजर में सारा अली खान के लुक की हुई अमृता सिंह से तुलना

Kedarnath teaser: केदारनाथ के टीजर में सारा अली खान के लुक की हुई अमृता सिंह से तुलना

Kedarnath teaser: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान द्वारा अभिनीत फिल्म केदारनाथा का आज टीजर रिलीज किया गया. फिल्म के टीजर को लोगों ने खासा पसंद किया. फिल्म के टीजर में कई ऐसे सीन है जिनको देखने पर सारा अली खान की मां अमृता सिंह की याद ताजा हो जाती है क्योंकि वह इन दृश्यों में अपनी मां जैसी दिखती हैं. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Kedarnath teaser: Sara Ali Khan look like her mother Amrita Singh in Kedarnath film teaser
  • October 30, 2018 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय से सजी फिल्म केदारनाथ का आज टीजर रिलीज हुआ. फिल्म के इस टीजर की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस टीजर की खास बात सारा अली खान है तो फैंस का ध्यान खींच रही हैं. केदारनाथ के टीजर में सारा अली खान के लुक को देखकर 1980 के दशक अभिनेत्री अमृता सिंह की याद ताजा हो गई. कई लोग उनकी ये लुक देखकर हैरान रह गए. फिल्म के टीजर में सारा हूबहू अपनी मां अमृता जैसी दिख रही हैं.

फिल्म के टीजर में सारा अली खान के लुक के साथ साथ उनके अभिनय की भी दर्शक तारीफ कर रहे हैं. फिल्म समीक्षकों को भी टीजर में सारा अली खान का अभिनय पसंद आ रहा है साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म समीक्षकों का ध्यान खींच रही है. टीजर में एक सीन के दौरान सारा अली खान सुशांत सिंह को लिप टू लिप किस करती नजर आ रही हैं. इस सीन को देखकर लग रहा है कि सारा स्क्रीन पर बोल्ड सीन देने के कोई परहेजद नहीं करेंगी. टीजर में एक सीन के दौरान सारा अली खान का येलो सूट में ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है. सारा की इस फोटो को देख फैंस को अमृता सिंह यानी सारा अली खान से तुलना कर रहे हैं. सारा की मुस्कान फैंस को दीवाना तो बना ही रही है साथ ही सनी देओल के साथ बनीं उनकी मां अमृता सिंह की पहली फिल्म बेताब की याद दिलाती है.

बताते चलें फिल्म के टीजर में सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ के रास्तों पर दौड़ते नजर आते हैं. बाढ़ के बीच सुशांत सिंह केदारनाथ मंदिर तक पहुंचते हैं. जहां सारा अली पानी में जिदंगी और मौत से जूझ रही है. टीजर के आखिरी में सुशांत सिंह नंदी पकड़े हुए दिखाई देते हैं जो केदानाथ मंदिर के बाहर बना हुआ है. फिल्म के टीजर का पूरा दृश्य बेहद दमदार है. टीजर के बाद अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है जोकि 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

Kedarnath Teaser: केदारनाथ त्रासदी के बीच मुसलमान लड़का और हिंदू लड़की की लव स्टोरी बाबरी विध्वंस बरसी के अगले दिन होगी रिलीज

Sara Ali Khan Sushant Singh Kedarnath Movie Teaser: सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ इस वजह से फंस सकती है विवादों में

Tags

Advertisement