बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Kedarnath Teaser Released: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म का पोस्टर आने के बाद से ही सुशांत और सारा के फैंस काफी उत्साहित थे. उत्तराखंड में आए प्रकृति के कहर पर बनी इस फिल्म के टीजर में जबरदस्त ग्राफिक्स दिखाई पड़ रहे हैं जिससे लोगों के बीच फिल्म की रिलीज का बेताबी बढ़ती जा रही है. बता दें कि ये सारा की पहली फिल्म है. फिल्म के टीजर में साल 2013 में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को जिस दिखाया गया है वह डरावना है. टीजर रिलीज होने के साथ ही इसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. कोई इसे सदी की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहा है तो कोई इसकी तुलना टाइटेनिक से कर रहा है. फिल्म में त्रासदी के बीच प्यार को दिखाया गया है. जिसमें लड़की हिंदू है जबकि लड़का एक मुस्लिम हैं जिन्हें बुरी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देते हुए प्यार हो जाता है.
कई विवादों में घिरे रहने के बाद डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म केदारनाथ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं. बता दें कि ये फिल्म कई बार विवादों में घिर चुकी है.
दरअसल जब ये फिल्म चर्चा में आई थी तब जानकारी थी कि इसका निर्माण प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर करने वाले हैं लेकिन बाद में रोनी स्क्रूवाला ने इसे अपने हाथों में लिया. फिल्म के बजट को लेकर भी डायरेक्टर अभिषेक कपूर की प्रोड्यूसरों से विवाद हो गया था जिसके बाद अभिषेक ने फिल्म छोड़ दी.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…