Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Sweet Heart Song: केदारनाथ का पहला गाना स्वीट हार्ट जल्द होगा रिलीज, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने इस खास अंदाज में किया ऐलान

Kedarnath Sweet Heart Song: केदारनाथ का पहला गाना स्वीट हार्ट जल्द होगा रिलीज, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने इस खास अंदाज में किया ऐलान

Kedarnath Sweet Heart Song: फिल्म ‘केदारनाथ’ का टीजर रिलीज होने के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होने वाला है. एक्टर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले गाने का लुक जारी है. अपनी पोस्ट में सारा ने लिखा कि ‘स्वीट हार्ट सॉन्ग आउट शुन’ इसी पोस्ट के आने के बाद उनकी पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स ने बेहद ही अच्छा फीडबैक दिया. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म विवाद का हिस्सा भी बन चुकी है.

Advertisement
kedarnath first song sweet heart, kedarnath first song, sweet heart first song kedarnath sara ali khan kedarnath, sushant singh kedarnath, sara ali khan first look sweet heart song, sara ali khan, sushant singh rajput , kedarnath
  • November 15, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  फिल्म ‘केदारनाथ’ का  ट्रेलर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, ऐसे में एक्टर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के नए गाने का लुक जारी किया है. इस लुक को जारी करते हुए सारा ने केप्शन में लिखा कि,’’ स्वीट हार्ट सॉन्ग आउट शुन”. इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो लोगों को बेहद ही पंसद आया था. इस फिल्म के रिलीज होने का सभी लोगों के बेसब्री से इंतजार है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. कुछ दिनों पहलें इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसको लेकर उत्तराखंड में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया था.

तीर्थ पुरोहितों का मानना है कि ये फिल्म हिंदु भावनाओं को आहत करती है. और उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि इसलिए इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए.वहीं बीजेपी के एक नेता ने भी इस फिल्म के विरोध में सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की है. बीजेपी नेता ने इस फिल्म को लव-जेहाद का नाम दिया है. इतने विरोध के बाद भी इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल साइट पर काफी तादाद में लोगों ने देखा और पसंद किया है.

https://www.instagram.com/p/BqMYXBZHsoj/

इस साल के 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म केदारनाथ में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की लव स्टोरी को दिखाया गया है. कुछ साल पहले केदारनाथ में आई प्रकृतिक आपदा में जन्मी एक प्रेम कहानी को लेकर इस फिल्म को बनाया गया है. इस फिल्म में नायक मुस्लिम है जिसे हिंदू लड़की से प्यार हो जाता है.

Sara Ali Khan Kedarnath Promotion: सारा अली खान फिल्म केदारनाथ को प्रमोट करने पहुंची इंडियन आइडल, सब्यसाची ने की ड्रेस डिजाइन

Kedarnath Trailer Review: सारा अली खान और सुशांत राजपूत की फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर की पांच बड़ी बातें

Tags

Advertisement