Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Song Sweetheart Social Media Reactions: सारा अली खान- सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ के स्वीटहार्ट गाने पर फैंस के भी थिरकने लगे कदम

Kedarnath Song Sweetheart Social Media Reactions: सारा अली खान- सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ के स्वीटहार्ट गाने पर फैंस के भी थिरकने लगे कदम

Kedarnath Song Sweetheart Social Media Reactions: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का पहला गाना स्वीटहार्ट रिलीज हुआ है. गाने में सुशांत सिंह और सारा अली खान की रोमांटिक केमेस्ट्री, मजेदार डांस स्टेप्स और सारा और सुशांत सिंह के लुक की भी तारीफ की जा रही है. फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के जरिए सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.

Advertisement
sara ali khan sushant singh rajput kedarnath first song sweerheart social media reaction
  • November 15, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का पहला गाना स्वीटहार्ट रिलीज हो चुका है. पीले शाही जोड़े में सजी सारा अली खान गाने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत लाल कुर्ते के साथ ब्लैक जैकेट पहने हैंडसम लग रहे है. फिल्म का पहला गाना ही स्वीटहार्ट है और गाने में सुशांत सिंह राजपूत की खूबसूरत केमेस्ट्री, डांस स्टेप्स और गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है.

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के साथ डांस करते हुए काफी अच्छे नजर आ रहे है. बॉलीवुड में ये साल शादी वाला रहा है. एक के बाद एक सितारें अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं और अब सारा और सुशांत भी अपनी फिल्म के जरिए वेडिंग सॉन्ग लेकर फैंस के सामने हाजिर हो गए है. फिल्म केदारनाथ 2013 में केदारनाथ में आए भयंकर तूफान और सूनामी पर आधारित है.

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक मुसलमान है जो केदारनाथ में भगवान शिव के दर्शन करने आ रहे भक्तों को अपनी पीठ पर उन्हें उनके स्थान तक पहुंचा रहे है. तो सारा अली खान फिल्म में हिंदु लड़की के रोल में नजर आ रही है. दोनों की पहली मुलाकात केदारनाथ में होती है जिसके बाद इनकी लवस्टोरी जन्म लेती है. लेकिन दोनों की लवस्टोरी को ग्रहण तब लगता है जब केदारनाथ में भयंकर त्रासदी आती है. फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का नया गाना स्वीटहार्ट कर फैंस के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ा दिया है. गाने के रिलीज के बाद से ही फैंस ने सोशल मीडिया पर स्वीटहार्ट गाने पर अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/TweetyEdits/status/1062999763354738688

https://twitter.com/monasingh1111/status/1063004544798359552

https://twitter.com/PKMKB2/status/1062998144743464960

https://twitter.com/Amaira1256/status/1063016473839448064

https://twitter.com/Team_SushantSR/status/1063009268201328640

https://twitter.com/Team_SushantSR/status/1063009268201328640

Kedarnath Sweet Heart Song: केदारनाथ का पहला गाना स्वीट हार्ट रिलीज, सारा अली खान के लिए दिखा सुशांत सिंह राजपूत का प्यार

Kedarnath Actress Sara Ali Khan: केदारनाथ ट्रेलर लॉन्च पर सारा अली खान ने खोला राज, हिंदी सिखाने में है सुशांत सिंह का हाथ

Tags

Advertisement