Kedarnath Song Jaan Nisaar: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का नया गाना जान निसार रिलीज हो गया है. सुशांत सिंह और सारा अली खान की खूबसूरत प्यार की कहानी पर गाना फिल्माया गया है. गाने में दोनों के मिलने, बिछड़ने और अलग अलग धर्म से होने की वजह से दोनों एक दूसरे पर अपनी जान निसार करते हुए नजर आ रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का नया गाना जान निसार रिलीज हुआ है. सुशांत सिंह और सारा अली खान की खूबसूरत लवस्टोरी पर ये गाना फिल्माया गया है. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत दोनों अलग परिवार और जाति से होकर भी एक दूसरे से प्यार करते है. दोनों के घरवालों को ये मंजूर नहीं है क्योंकि सारा अली खान उर्फ मुक्कू पंडित की बेटी है और सुशांत सिंह राजपूत एक मुस्लिम है.
छुप छुप कर एक दूसरे को देखना, एक दूसरे से नाराजगी, दोनों की आवरगी और थोड़ी सी दीवानगी दोनों के इस प्यार को किस अंजाम तक ले जाएगी ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा. 7 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म केदारनाथ 2013 में उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़ से प्ररेति है जिसके बीच हिंदू और मुस्लिम दो इंसान के प्यार की कहानी बुनी गई है.
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की केमेस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. वहीं डेब्यू से पहले ही केदारनाथ के ट्रेलर और रिलीज प्रोमो में सारा अली खान की एक्टिंगभी दर्शकों को काफी पसंद आ गई है. फिल्म के बाकी गाने स्वीटहार्ट, काफिराना और नमो नमो ने भी फैन्स के ऊपर अपनी छाप छोड़ दी है. सारा अली खान ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है और अपने स्टाइल और खूबसूरती से काफी सुर्खियों में आ गई है. केदारनाथ के अलावा सारा अली खान की फिल्म सिम्बा भी रणवीर सिंह के साथ 28 दिसंबर को रिलीज होगी.
https://twitter.com/itsSSR/status/1067717480897044482
https://www.instagram.com/p/BquAujxnE9m/
https://www.instagram.com/p/Bqtj7eYH22Y/
https://www.instagram.com/p/Bqr-lDsHbNq/
https://www.instagram.com/p/BqjztojhziZ/
https://www.instagram.com/p/Bqgu6PgnttQ/
https://www.instagram.com/p/BqMYXBZHsoj/
https://www.instagram.com/p/BqFtKB3nk5A/
https://www.instagram.com/p/BpjGBA-H1-R/