बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक अभिषेक कपूर की जल्द आने वाली फिल्म केदारनाथ खबरों में है. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रीलिज किया गया. लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं. फिल्म 2013 में आई उत्तराखंड की बाढ़ पर आधारित है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग केदारनाथ में ही की गई है. फिल्म के स्टार्स और निर्देशक अभी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं.
हाल ही में फिल्म प्रमोशन कर रहे निर्देशक अभिषेक कपूर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें असली जगह पर शूटिंग करने में परेशानियां उठानी पड़ीं. दरअसल केदारनाथ धाम एक हिंदू धार्मिक स्थल है. ये उत्तराखंड में हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित है. अभिषेक ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी फिल्म की कास्ट और क्रू को जमा देने वाली ठंड, गिरते तापमान और असल में एक तूफान का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि इस तूफान में भी शूटिंग की गई जिसके सीन फिल्म में भी देखने को मिलेंगे.
इस बारे में बताते हुए अभिषेक ने कहा, ‘एक सीन बारिश और तूफान में शूट करना था. तो इस सीन को शूट करने के लिए बर्फ और तूफान बनाने वाली मशीन की व्यवस्था की गई. लेकिन शूटिंग वाले दिन हमें अचानक ही असली तूफान का सामना करना पड़ा. हालांकि हमारी कास्ट और क्रू ने बहादुरी दिखाई और शूटिंग जारी रखी. इन सीन को फिल्म में भी दिखाया जाएगा.’
अभिषेक ने इस बात का भी खुलास किया है कि कैसे शूटिंग वाली जगह का तापमान जमा देने वाला होता था. उनकी क्रू गर्म पानी का इंतजाम करती थी जिन्हें बाद में शूटिंग के बीच शरीर का तापमान ठीक रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. फिल्म की बात करते हुए उन्होंने बताया कि केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अभी फिल्म के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान भी फिल्म को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए हाल ही में उन्होंने इंडियन आईडल 10 के लिए शूटिंग की है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…