Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Release Date Postpone: केदारनाथ की रिलीज डेट बदली, इस साल रणवीर सिंह की सिंबा से डेब्यू करेंगी सारा अली खान

Kedarnath Release Date Postpone: केदारनाथ की रिलीज डेट बदली, इस साल रणवीर सिंह की सिंबा से डेब्यू करेंगी सारा अली खान

Kedarnath Release Date Postpone: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ की रिलीज डेट अगले साल मार्च 2019 के लिए पोस्टपोन हो गई है. फिल्म से सारा अली खान इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थी. वहीं इस साल उनकी रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. केदारनाथ की रिली़ज डेट अगले साल होने की वजह से इस साल सारा अली खान सिंबा से इंडस्ट्री में कदम रखेंगी.

Advertisement
sushant singh rajput and sara ali khan kedarnath to release on march next year 2019
  • October 23, 2018 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में नजर आने वाली है. फिल्म की घोषणा से लेकर प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के फिल्म से बाहर निकलने तक केदारनाथ काफी सुर्खियों में रही. एक बार फिर अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ सुर्खियों में है. खबर है कि पहले जहां फिल्म इस साल 30 नवंबर 2018 को रिलीज होनी तय हुई थी अब अगले साल 2019 को मार्च महीने में रिलीज होगी.

केदारनाथ सारा अली खान की पहली फिल्म है. इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी. अब केदारनाथ की रिलीज डेट अगले साल खिसकने के बाद इस साल सारा अली खान की एक ही फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी जो कि उनकी डेब्यू फिल्म साबित होगी. अपनी फिल्म केदारनाथ की रिलीज डेट बदलने का एक बड़ा फायदा सारा अली खान को मिल गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=3YtPgFkfmV0

रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी और पहली मूवी सिंबा को इससे जबदस्त फायदा मिल सकता है. फिल्म सिंबा के साथ जुड़ा रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के नाम के साथ सारा अली खान की पहली फिल्म हिट हो सकती है. वहीं सुशातं सिंह राजपूत के साथ उनकी फिल्म केदारनाथ के लिए मेकर्स को मार्च में सही रिलीज डेट की तलाश है. केदारनाथ को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे है. अगस्त में फिल्म के आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के बाद, निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा था कि केदारनाथ उनके लिए अब तक की सबसे मुश्किल शूटिंग रही है.

Sara Ali Khan Hot Photo: सारा अली खान ने हॉट साड़ी में दिया गजब का सेक्सी लुक

Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 1 दिसंबर को रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण देंगे ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी

Tags

Advertisement