Kedarnath Petition: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू की शुरूआत कर रही सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ विवादों में फंस गई है. 7 दिसंबर को रिलीज हो रही केदारनाथ के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. आरोप है कि फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही धार्मिक स्थल केदारनाथ में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के किस सीन ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म केदारनाथ से इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. रिपोर्टों के मुताबिक, बुधवार को राइट विंग ग्रुप के लोग फिल्म केदारनाथ की रिलीज पर बैन लगाने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गए है. उनका आरोप है कि फिल्म में लव-जिहाद को बढ़ावा देती नजर आ रही है.
रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और अगले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई की जा सकती है. याचिका कर्ताओं ने यह भी दावा किया है कि फिल्म हिंदुओं के चार धामों में से एक धार्मिक स्थल केदारनाथ में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के किंसिंग सीन को भी दिखा रही है, जिसे स्वीकार नही किया जा सकता है और यह धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.
7 दिसंबर करो रिलीज हो रही फिल्म केदारनाथ को बड़े पर्दे पर दस्तक देने में अब केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए है और फिल्म का भी जमकर प्रमोशन शुरू हो गया है. फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर और गानों ने फैन्स के अंदर फिल्म देखने की बेताबी बढ़ा दी है. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की केमेस्ट्री ने लोगों को इंप्रैस कर दिया है, ट्रेलर और गानों में सारा अली खान की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. स्वीटहार्ट, काफिराना, जां निसार और नमो नमो गाने म्यूजिक लवर्स को पसंद आ रहे है.