Kedarnath Film Review: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है. फिल्म केदारनाथ पिछले काफी समय से विवादों में भी घिरा हुआ है. बुधवार के केदारनाथ की स्क्रीनिंग के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग कर सकती हैं. यहां पढ़ें फिल्म केदारनाथ का रिव्यू...
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ विवादों के बीच आखिरकार 7 दिसबंर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. इससे पहले बुधवार रात को मुंबई में फिल्म केदारनाथ की स्पेशल स्क्रिनिंग भी रखी गई थी. फिल्म केदारनाथ की स्क्रिनिंग में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, यामी गौतम, जायद खान, सुनील शेट्टी, अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड सितारों पहुंचे. बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. अगर आप भी फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां पढ़ लें अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ का रिव्यू…
फिल्म- केदारनाथ
निर्देशक- अभिषेक कपूऱ
स्टार कास्ट- सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत, मीर सावरकर
केदारनाथ फिल्म रिव्यू (Kedarnath Movie Review)
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म केदारनाथ सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म केदारनाथ की कहानी 2013 उत्तराखंड में आए बाढ और केदारनाथ ट्रेजडी के बैकड्रॉप में फिल्माई गई लव स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म केदारनाथ में हिंदू मुस्लिम लव स्टोरी को फिल्माया गया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं सारा अली खान एक हिंदू लड़की का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू श्रद्धालुओं को घोडे, खच्चर और पीठ पर लाद कर धाम तक पहुंचाते हैं. फिल्म में पहले सारा को सुशांत से प्यार हो जाता है और वो सुशांत के लाइन मारना शुरू कर देती है. धीरे-धीरे दोनों की लवस्टोरी आगे बढ़ती है. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी का पता सारा के पिता को चल जाता है और फिर शुरू होती है प्यार के लिए जंग. इस बीच कुदरत का कहर भी बरप जाता है. फिल्म में केदारनाथ ट्रेजडी को रिक्रिंएट किया गया है जो कि देखने लायक है. इससे आगे की स्टोरी जानने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा…