Kedarnath Box Office Collection Day 4 Prediction: सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ ने तीसरे दिन 10 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म केदारनाथ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन बरकरार है. फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर धमाल मचा दिया है. भले ही सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की केदारनाथ को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हों, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग डे कलेक्शन कर उम्मीद से ज्यादा कर दिखाया. फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिल रहा है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म चौथे दिन सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है.
जी हां फिल्म के बढ़ते ग्राफ को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि केदारनाथ चौथे दिन सोमवार को 9 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है. फिल्म की कमाई में इसी तरह इजाफा होता रहा तो वो दिन भी दूर नहीं जब केदारनाथ 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी. बता दें कि फिल्म केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपए ओपनिंग डे कलेक्शन किया था.
फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन कमाई में इजाफा करते हुए शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 10.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म केदारनाथ एक केदारनाथ आपदी के बीच एक प्रेम कहानी पर आधारित है.