Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Actress Sara Ali Khan: केदारनाथ ट्रेलर लॉन्च पर सारा अली खान ने खोला राज, हिंदी सिखाने में है सुशांत सिंह का हाथ

Kedarnath Actress Sara Ali Khan: केदारनाथ ट्रेलर लॉन्च पर सारा अली खान ने खोला राज, हिंदी सिखाने में है सुशांत सिंह का हाथ

Kedarnath Actress Sara Ali Khan: फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. अपनी इस पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय सारा अली खान ने पहली बार मीडिया से बातचीत की. ऐसे में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के बारे में बताया और कहा कि मुझे सुशांत ने काफी हिंदी सिखाई है.

Advertisement
sara ali khan
  • November 14, 2018 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म के साथ तैयार सभी सारा अली खान ने केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्च के समय पहली बार मीडिया को संबोधित किया और बॉलीवुड में काम करने का अनुभव साझा किया. सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में खुलकर बोलीं कि किस तरह सुशांत ने उनकी बड़ी मदद की. सारा ने बताया कि सुशांत उनके लिए लगातार एक हिंदी कोच के रूप में भी बने रहे. सारा ने बताया कि कई बार मैं खोया हुआ महसूस करती थी क्योंकि मैं पहला बार कैमरा फेस कर रही थी इसलिए डरी हुई थी. सारा के अनुसार सुशांत ने उन्हें हिंदी में सुधार करने में भी मदद की और जो कुछ भी वे बोलती हैं, उन्होंने मुझे सिखाया है.

सारा ने बताया कि मेरे पापा कहते थे कि फिल्मों में प्रवेश करने से पहले मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए. अगर मैं फिल्में करना चाहती तो वह पूरी तरह से सपोर्ट करते लेकिन मुझे पहले पढ़ाई पूरी करनी थी. जब मुझे केदारनाथ का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद आ गई, मुझे पता था कि मुझे यह करना है.

बता दें कि जिस फिल्म केदारनाथ से सारा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही है वो उत्तराखंड में साल 2013 में आई प्रलय पर आधारित है. इस प्रलय में 5000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी जिनमें से कई की लाश आज तक लापता है.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: मेहंदी लगवा रही दीपिका पादुकोण को खाना खिलाने के एवज में रणवीर सिंह ने मांगी किस, मिला यह जवाब

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रिंग सेरेमनी पर दीपिका पादुकोण के लिए घुटनों पर बैठकर रणवीर सिंह ने गाया यह गाना, इमोशनल हो गईं मस्तानी

Tags

Advertisement