बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में बिजी हैं. केदारनाथ प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान ने हाल में बीबीसी से बातचीत की और नेपोटिज्म यानी भाई भतीजावाद पर खुल कर अपनी बात रखी. मीडिया द्वारा सारा अली खान से वंशवाद पर पूछा गया तो उन्होंने इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार किया और कहा कि अगर में भाई-भतीजावाद को नकारती हूं तो ये पाखंड होगा.
बीबीसी से बातचीत में सारा अली खान ने माना कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हैं जिसका स्टार किड को विशेषाधिकार व ज्यादा फायदा मिलता है. इस बारे में बात करते हुए सैफ और अमृता की बेटी सारा ने कहा कि नेपोटिज्म के बारे में अक्सर बात होती है और मैं इस टॉपिक से भाग नहीं सकती. ये बेहद पांखड और गलत होगा कि नेपोटिज्म बॉलीवुड में नहीं है. स्टार किड होने का यह फायदा होता है कि मैं रोहित शेट्टी सर के ऑफिस में जाकर बात कर सकती हूं कि क्या वह मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा में लेंगे. जबकि सामान्य लोगों के लिए यह बेहद कठिन होगा.
साथ ही सारा अली खान ने यह भी कहा कि अगर आप काम अच्छा नहीं करते तो आप स्टार के बच्चे हो या कुछ और, आप इंडस्ट्री में टिक नहीं सकते. बता दें सारा अली खान केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं सारा अली खान रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी.
सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्निचरवाला
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…