Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Actress Sara Ali Khan on Nepotism: केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान ने नेपोटिज्म के सवाल पर कहा- बॉलीवुड में परिवारवाद नहीं है, ऐसा कहना पाखंड होगा

Kedarnath Actress Sara Ali Khan on Nepotism: केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान ने नेपोटिज्म के सवाल पर कहा- बॉलीवुड में परिवारवाद नहीं है, ऐसा कहना पाखंड होगा

Kedarnath Actress Sara Ali Khan on Nepotism: एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी आने वाली फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसे लेकर वह बीबीसी पहुंची जहां सारा अली खान ने भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातचीत की. साथ ही वंशवाद को लेकर हामी भरी.

Advertisement
Sara Ali Khan kedarnath promotion
  • November 19, 2018 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में बिजी हैं. केदारनाथ प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान ने हाल में बीबीसी से बातचीत की और नेपोटिज्म यानी भाई भतीजावाद पर खुल कर अपनी बात रखी. मीडिया द्वारा सारा अली खान से वंशवाद पर पूछा गया तो उन्होंने इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार किया और कहा कि अगर में भाई-भतीजावाद को नकारती हूं तो ये पाखंड होगा.

बीबीसी से बातचीत में सारा अली खान ने माना कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हैं जिसका स्टार किड को विशेषाधिकार व ज्यादा फायदा मिलता है. इस बारे में बात करते हुए सैफ और अमृता की बेटी सारा ने कहा कि नेपोटिज्म के बारे में अक्सर बात होती है और मैं इस टॉपिक से भाग नहीं सकती. ये बेहद पांखड और गलत होगा कि नेपोटिज्म बॉलीवुड में नहीं है. स्टार किड होने का यह फायदा होता है कि मैं रोहित शेट्टी सर के ऑफिस में जाकर बात कर सकती हूं कि क्या वह मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा में लेंगे. जबकि सामान्य लोगों के लिए यह बेहद कठिन होगा.

साथ ही सारा अली खान ने यह भी कहा कि अगर आप काम अच्छा नहीं करते तो आप स्टार के बच्चे हो या कुछ और, आप इंडस्ट्री में टिक नहीं सकते. बता दें सारा अली खान केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं सारा अली खान रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BqRyAOWnxCF/

https://www.instagram.com/p/BqNcQLwHD_t/

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Date Wish: सारा अली खान से डेट के सवाल पर कार्तिक आर्यन बोले- लड़की सुंदर है, कॉफी पीने की ख्वाहिश है

सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्निचरवाला

Tags

Advertisement