Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Photo: कुर्ता और चूड़ीदार पहने सिंपल लुक में नजर आईं सारा अली खान, दुपट्टे ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में लगाए चार चांद

Sara Ali Khan Photo: कुर्ता और चूड़ीदार पहने सिंपल लुक में नजर आईं सारा अली खान, दुपट्टे ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में लगाए चार चांद

Sara Ali Khan Photo: केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं सारा अली खान व्हाइट कुर्ता पहने नजर आईं. विदाउट मेकअप सारा अली खान की सुंदरता में दुपट्टे ने चार चांद लगा दिए. सारा अली खान केदारनाथ में सिंपल लुक वाली लड़की का रोल कर रही हैं. वे इस लुक में बाहर भी नजर आ जाती है.

Advertisement
Sara Ali Khan Photo
  • November 4, 2018 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सिंबा में भी नजर आएंगी. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो चुका है जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस बीच सारा अली खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस फोटो में सारा अली खान ट्रेडिशनल लुक में बिल्कुल सिंपल नजर आ रही हैं. सारा अली खान ने इस फोटो में ब्लू दुपट्टा ओढ़े नजर आईं.

इस फोटो में सारा अली खान ने व्हाइट चिकनकारी कुर्ता, व्हाइट चूड़ीदार और पिंक व पाउटर ब्लू दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. वे पारंपरिक तौर पर गले में दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. हाथों में हरी चूड़ियां डाले सारा ने कंधे पर रेड कलर का पर्स लटकाया हुआ है. इस लुक में वे बहुत ही सिंपल नजर आ रही हैं. सारा अली खान फिल्म केदारनाथ में भी सिंपल परिधान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे एक साधारण लड़की का रोल निभाती नजर आएंगी जिसे जल प्रलय के दौरान एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो जाता है.

केदारनाथ के अलावा वे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंबा में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट रनवीर सिंह नजर आएंगे. इस फिल्म में सारा अली खान स्टंट करती भी नजर आ सकती हैं. रोहित शेट्टी की फिल्में एक्शन से भरपूर होती हैं. सिंबा को सारा अली खान की डेब्यू फिल्म माना जा रहा था लेकिन केदारनाथ इससे पहले रिलीज हो जाएगी. उत्तराखंड की जल प्रलय पर बनी रोमांटिक फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

https://www.instagram.com/p/BpuBN1VjKag/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BpuOpGujfTa/

Simmba Sara Ali Khan Photo: रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी के अलावा सारा अली खान का दिखेगा सिंबा में स्टंट, फोटो में दिखा जबरदस्त एक्शन अंदाज

Golmaal team on Ranveer Singh Simmba set: रोहित शेट्टी की सिंबा के सेट पर रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ गोलमाल टीम ने किया डांस

Tags

Advertisement