बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ शो का नया यानी 11वें सीजन जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. हाल में ही रिलीज हुए केबीसी के प्रोमो वीडियो के जरिए अमिताभ बच्चन ने बताया कि जो लोग हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं व करोड़पति देखने का सपना सच करना चाहते हैं तो उनका सपना साकार हो सकता है. उनके शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के लिए 1 मई 2019 रजिस्ट्रेशन होने जा रहे हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ का पहला प्रोमो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है जिसमें महानायक खुद फैंस को इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. वह इस वीडियो में कहते हैं कि एक बार फिर उठेंगे सवाल, आप पर नहीं आपके लिए, क्योंकि एक मई रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन. गौरतलब है कि इससे पहले KBC के 10 सीजन आ चुके हैं और ये 11वां सीजन होगा. सोनी टेलीविजन पर फिर से अमिताभ बच्चन का ये शो प्रसारित होगा.
गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन की शुरुआत 2000-01 में हुई थी. इस शो ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन के करियर को फिर कायम किया. इतना ही नहीं ये शो टीआरपी की रेस में सबसे आगे होता है. सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई मीम्स और फोटो वीडियो वायरल होती हैं.
अमिताभ बच्चन अभी तक इसके अभी तक 9 सीजन के होस्ट रह चुके हैं. इस शो में एक मोड़ तब आया था जब बॉलीवुड के किंग खान ने इस शो को होस्ट किया था. तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान थे. लेकिन केबीसी अमिताभ बच्चन के बोलने के अंदाज और स्टाइल की वजह से छाया रहता है.
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो वह हाल में ही थ्रिलर फिल्म बदला में नजर आए. इस फिल्म में वह एक बार फिर तापसी पन्नू के साथ नजर आए. इससे पहले तापसी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पिंक जैसी हिट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
Ranbir Kapoor Selfie: रणबीर कपूर की फैंस संग ये हैडिंश सेल्फी, आलिया भट्ट क्या आपने देखी
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
View Comments
kbchi iou
Kbc online karvana hai
Kbc
I want that my family be happy
KBC
Dharmendrapanchal12345678@gmail