मुंबई: सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चाहने वालों की कमी नहीं है. ये शो न केवल लोगों को एंटरटेन करता है, बल्कि उनकी जनरल नॉलेज को भी मजबूत करता है. यही कारण है कि इस शो को करोड़ों दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. इस शानदार शो के 14 […]
मुंबई: सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चाहने वालों की कमी नहीं है. ये शो न केवल लोगों को एंटरटेन करता है, बल्कि उनकी जनरल नॉलेज को भी मजबूत करता है. यही कारण है कि इस शो को करोड़ों दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. इस शानदार शो के 14 सीजन बहुत ही सफलतापूर्वक रहे और काफी वक्त से दर्शक इसके 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. अब इस शो के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का पहला प्रोमो सामने आ चुका है.
बता दें कि अगर आप ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 29 अप्रैल 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. वहीं अब सोनी टेलीविजन ने इस शो का पहला प्रोमो भी शेयर कर दिया है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा रहा है. दरअसल इस प्रोमो में साफ देखा जा रहा है कि एक लड़की सीधा रास्ता अपनाने के लिए अपने घर के बाहर से सुरंग बनाती है और सीधे केबीसी के मंच पर पहुंच जाती है. उस लड़की को मंच पर अमिताभ बच्चन को देख वह बेहद खुश हो जाती और गेम को खेलने की बात कहती है.
वहीं दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन केबीसी सीजन 15 में पहुंचने का सही तरीका बताते हैं. इस प्रोमो में अमिताभ कहते हैं कि केबीसी 15 के लिए इस प्रकार के उलूल-जुलूल हथकंडे मत अपनाइए, बस फोन उठाइए और 29 अप्रैल 2023 रात 9 बजे से पूछे गए सवालों का जवाब भेजिए. बस यही सही तरीका है.”
आपको बता दें कि तीसरा सीजन छोड़ बाकी सभी सीजन को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किया है. उनकी होस्टिंग का तरीका दर्शकों को बहुत पसंद आया है. साथ ही बुजुर्ग और यंगस्टर्स के साथ बिग बी काफी अच्छे तरीके से गेम खेलते हैं.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव