Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC 13 : नेत्रहीन कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए Big B, पूछा एक करोड़ का सवाल

KBC 13 : नेत्रहीन कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए Big B, पूछा एक करोड़ का सवाल

kBC Season 13 के प्रोमो में एक दिव्यांग महिला नज़र आ रही हैं, जिनके ज्ञान से होस्ट अमिताभ बच्चन बेहद प्रभावित नज़र आ रहे हैं और उनसे एक करोड़ का सवाल पूछते हैं.

Advertisement
  • August 23, 2021 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कौन बनेगा करोड़पति का तेरहवां सीज़न सोनी टीवी पर 23 अगस्त से वापसी करने जा रहा है. इस शो का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस शो के प्रोमो में एक दिव्यांग महिला नज़र आ रही हैं.

“ज़िन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए” : हिमानी बुंदेला

सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो लॉन्च हो गया है, जिसमे एक दिव्यांग महिला नज़र आती हैं जिनका हाथ पकड़ कर बिग बी उन्हें हॉट सीट तक ले जाते हैं और दर्शकों को बताते हैं की ये देख नहीं सकती. प्रोमो से ही हिमानी दर्शकों के दिलों पर राज करती नज़र आ रही हैं दरसल, प्रोमो में वह कहती हैं कि, ”यूं तो जिंदगी सभी काट लेते हैं, मगर जिंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए.” बिग बी हिमानी से एक करोड़ का सवाल भी पूछते नज़र आते हैं, अब हिमानी सवाल का जवाब सही देती हैं या गलत ये तो शो में ही पता चलेगा लेकिन प्रोमो के बाद से ही दर्शकों का KBC के लिए उत्साह बढ़ गया है.

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 आज 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि केबीसी के अब तक 12 सीजन आ चुके हैं और शुरू से ही KBC टीआरपी चार्ट टॉप करता नज़र आया है.

Tags

Advertisement