Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC 10: अमिताभ बच्चन की भर आई आंखें जब कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मिला यादगार तोहफा

KBC 10: अमिताभ बच्चन की भर आई आंखें जब कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मिला यादगार तोहफा

KBC 10: मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस 11 अक्टूबर को अपना 76वां जन्मदिन मनाएंगे. लेकिन अपने जन्मदिन के मौके पर बिग बी की आंखें भर आई है. शो कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन में मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को एक यादगार तोहफा दिया है जिसे देख वह काफी शॉक हो गए है.

Advertisement
Birthday surprise for Amitabh Bachchan on the sets of kaun banega crorepati 10 will leave him teary eye
  • October 10, 2018 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 सलमान खान के शो बिग बॉस 12 को कड़ी टक्कर दे रहा है. शो के मेजबान अमिताभ बच्चन को उनके 76वें जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा सरप्राइज मिला है जिसे देख बिग बी की आंखों में आंसू आ गए है. शो के निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन के लिए स्वीट सरप्राइज प्लान किया है.

सेट पर एक छोटा वीडियो दिखाया गया, जिसने असल में बिग बी को शॉक कर दिया. इलाहाबाद की गलियों में अपने माता-पिता के साथ बड़ा होते देखना और वीडियो के आखिर में अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखे गए एक गीत गाते हुए अपनी मां की प्यारी आवाज सुन अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू आ गए.

बिग बी ने कभी भी अपने जन्मदिन पर इस तरह का गिफ्ट मिलने की उम्मीद नहीं की थी. इस सरप्राइज को देखने के बाद बिग बी ने शो के निर्माताओं को धन्यवाद देकर अपना आभार व्यक्त किया. अमिताभ बच्चन का ये स्पेशल एपिसोड 11 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के मौके पर रात 9 बजे दिखाया जाएगा.

टीवी सीरियल टीआरपी रेटिंग: नहीं चल रहा अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति या सलमान खान का बिग बॉस 12

Thugs Of Hindostan: आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मेकिंग वीडियो देख हो जाएगा यकीन, इस साल की होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म

https://www.youtube.com/watch?v=3QMwpkA1bIc

Tags

Advertisement