नई दिल्ली: टेलीविज़न एक्ट्रेस कविता कौशिक कुछ दिनों पहले उत्तराखंड स्तिथ जोशीमठ पहुंची थी. वैसे तो बरसात के दौरान अक्सर कहा जाता है कि पहाड़ों वाली जगह घूमने न जाएं लेकिन FIR सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस कविता कोशिश अपने पति का जन्मदिन मनाने जोशीमठ पहुंची। इसके बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है और वो जोशीमठ के कैंप में फंस गई है.
कविता कौशिक अपने पति के साथ तीर्थस्थल बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंची थी. दर्शन के बाद लौटते समय लैंडस्लाइड के कारण एक्ट्रेस और उनके पति रोनित बिस्वास वहीं फंस गए. गनीमत की बात यह रही कि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. बता दें, फ़िलहाल एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने पति और पालतू कुत्ते के साथ वहां आर्मी कैंप में रहने को मजबूर हैं.
कविता कौशिक ने बातचीत के दौरान कहा “काशीपुर में मुझे एक कार्यक्रम में शामिल होना है जो कि बेहद ज़रूरी है. इसको लेकर मैं काफी परेशान हूँ. मैं बस यहीं उम्मीद कर रही हूँ कि हम जल्द से जल्द यहां से बाहर निकल पाएं, क्योंकि मैंने किसी को कमिटमेंट दी है और मुझे अपनी कमिटमेंट्स को तोड़ना पसंद नहीं है”. कविता कौशिक ने आगे वहां के हालात की जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग पर कई सारी गाड़िया फंसी हुई हैं. जिन्हें लगातार सीमा सड़क संगठन, पुलिस और सेना हटाने में लगे हुई हैं.
कविता आगे बताती है कि हालात इतने ख़राब है कि एक ओर से जहां लैंडस्लाइड को साफ करते हैं तो दूसरी ओर से लैंडस्लाइड हो जाता है. इस कारण वो कई दिनों जोशीमठ में ही फंसे हुए हैं. हालांकि इस सबके बावजूद सेना कर्मी इस बात का पूरी तरह ध्यान रख रहे हैं कि सब सुरक्षित रहें और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…