फोटोज में सभी एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कविता हरे कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आईं। कविता ने आमिर के साथ पोज भी दिया. उनकी मस्ती भरी तस्वीरें वायरल हैं। कविता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- हाय दईया, कहां जाऊं. क्या मुझे FIR लिखानी चाहिए? गुलगुले, शशांक और कुछ महत्वपूर्ण सदस्य इसमें नहीं हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में कीकू शारदा ने लिखा- री-यूनियन मिस किया। तुमसे प्यार है। आमिर अली ने भी कमेंट में लिखा- लव यू.
नई दिल्ली: एफआईआर टीवी का एक लोकप्रिय शो है। इस शो में कविता कौशिक, आमिर अली, गोपी भल्ला जैसे सितारे नजर आये थे. शो का कॉन्सेप्ट चोर-पुलिस पर आधारित था. अब कविता कौशिक शो के कलाकारों के साथ फिर से जुड़ गई हैं। कविता ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. स्टार्स को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। इन तस्वीरों में कीकू शारदा नजर नहीं आ रहे हैं.
फोटोज में सभी एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कविता हरे कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आईं। कविता ने आमिर के साथ पोज भी दिया. उनकी मस्ती भरी तस्वीरें वायरल हैं। कविता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- हाय दईया, कहां जाऊं. क्या मुझे FIR लिखानी चाहिए? गुलगुले, शशांक और कुछ महत्वपूर्ण सदस्य इसमें नहीं हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में कीकू शारदा ने लिखा- री-यूनियन मिस किया। तुमसे प्यार है। आमिर अली ने भी कमेंट में लिखा- लव यू. इस शो में कविता कौशिक चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका में थीं। वह एक ताकतवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थीं.
वहीं आमिर अली का किरदार चंद्रमुखी चौटाला उनका दीवाना था. कविता कौशिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने एक हसीना थी, मुंबई कटिंग, जंजीर, कैरी ऑन जट्टा 3 जैसी फिल्में की हैं। उन्होंने कुटुंब से टीवी शो में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने कहानी घर घर की, कोई अपना सा, कहानी तेरी मेरी, पिया का घर, दिल क्या चाहता है, रात होने को है, तुम्हारी दिशा, ये मेरी लाइफ है जैसे शोज किए। उन्होंने बिग बॉस 14 भी किया था. लेकिन उन्होंने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान अपने घर को और आलीशान बनाने में जुटे, परमिशन के लिए गौरी किया ऐसा काम…