नई दिल्ली। चर्चित टीवी सीरियल ‘उड़ान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली कविता चौधरी(Kavita Chaudhary Passes Away) का बीती रात अमृतसर में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 62 वर्षीय कविता चौधरी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। 1989 में टेलीकास्ट होने वाला सीरियल उड़ान काफी पॉपुलर था। जिसकी कहनी कविता की बहन कंचन चौधरी की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी। कंचन देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं।
बता दें कि कविता चौधरी(Kavita Chaudhary Passes Away) का जन्म अमृतसर में हुआ था। उन्होंने जीवन का अंतिम समय अमृतसर में व्यतीत करने के लिए साल 2018 में मन्नावाला में घर लिया था। कविता चौधरी को उनके सीरियल उड़ान से उस समय घर-घर में जाना जाने लगा था। ये सीरियल भारत की प्रथम महिला डीजीपी कंचन चौधरी की कहानी थी। कंचन का निधन हो चुका है। कविता चौधरी उनकी छोटी बहन थीं और उन्होंने ही उड़ान में कंचन का रोल प्ले किया था। कविता के निधन की खबर से 80 के दशक में उनका सीरियल देखने वाले दर्शक काफी दुखी हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार(Kavita Chaudhary Passes Away) किया गया। इस दौरान कविता चौधरी के भाई ने मुखाग्नि दी। परिजनों ने बताया कि अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- ईशा मालवीय को लोगों ने बुलाया ‘भाभी’, इस स्टार के साथ स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…