September 20, 2024
  • होम
  • इस शख्स के कर्जदार है अमिताभ बच्चन, उधार लेकर अब तक चुकाया नहीं है पैसा

इस शख्स के कर्जदार है अमिताभ बच्चन, उधार लेकर अब तक चुकाया नहीं है पैसा

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : August 9, 2022, 5:19 pm IST

मुंबई: टेलीविजन का अब तक का सबसे फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ एक बार फिर से अपने नए अंदाज के साथ वापसी कर चुका है। कंटेस्टेंट्स को मालामाल करने वाले इस शो की धनराशि तो लोगों को आकर्षित करती ही है, साथ ही आमिताभ बच्चन से मिलने की चाहत भी उन्हें इस शो में खींच लाती है। शो में सवाल-जवाब के साथ इसमें कंटेस्टेंट और बिग बी के किस्से भी दर्शकों को शो से बांधे रखते हैं। इसी बीच शो में हाॅट सीट पर पहुंचे एक कंटेस्टेंट (प्रोफेसर धुलीचंद) ने बिग बी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।

अभिनेता का उधार

प्रोफेसर धुलीचंद ने खेल के दौरान बातचीत में अमिताभ बच्चन को 10 रुपए देने का मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि बिग बी पर उनके 10 रुपए उधार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर देखना चाहता था। मैंने किसी तरह 10 रुपये बचाए, फिर मैं कई मील पैदल चलकर गया। इस पैसे से मुझे टिकट खरीदना था, खाना खरीदना था, अपनी साइकिल को पंप करना था और घर लौटना था।’

बिग बी ने चुकाया कर्ज

इस दौरान प्रोफेसर ने आगे बताया, ‘फिल्म देखने के लिए लाइन इतनी ज्यादा लंबी थी और भीड़ इतनी थी, मैं 10 रुपए लेकर घंटों लाइन में खड़ा रहा था, लेकिन जब तक मेरा नंबर आता टिकट की खिड़की बंद हो गई थी। इसके बाद वहां और भीड़ हो गई, जिसे कम करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो धक्का-मुक्की में मैं जमीन पर गिरा और मेरे सिर पर चोट लग गयी।’ ये सुनने के बाद बिग बी ने प्रोफेसर से कहा-अगर किसी दिन उन्हें समय मिला तो वह उनके साथ फिल्म देखने जरूर जाएंगे। इसके साथ ही बिग बी ने धुलीचंद को 10 रुपए का नोट दिया और कहा कि वो ब्याज सहित उनके पैसे वापस कर रह हैं।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन