बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 लॉन्च ईवेंट में अमिताभ बच्चन और शो मेकर मौजूद रहे. जिन्होंने केबीसी सीजन 10 कार्यक्रम लॉन्च किया. इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से एक शख्स ने पूछा कि आपकी जगह कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री बेहतर होस्ट कर सकता है. तब अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि लगता है आप ज्यादा इच्छुक हैं तो आप ही आ जाइए और होस्ट कर लीजिए.
दरअसल एक पत्रकार ने केबीसी सीजन 10 लॉन्च प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन से शो से जुड़कर सवाल करना चाहा. पहले तो शख्स की जबान फिसल गई और वह पूछने लगा कि आप पिछले 10 सालों से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं… तभी स्टेज पर मौजूद सभी लोग हसंने लगे तो पत्रकार ने अपना सवाल ठीक से दोबारा पूछा कि सर आप पिछले दस सालों से केबीसी होस्ट कर रहे हैं, दर्शक भी आपके काम को खूब पसंद करते हैं.
लेकिन मैं आपके मन की बात जानना चाहता हूं कि आपकी जगह अगर यह शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने का मौका मिले तो आप किसे अपनी जगह देखना चाहेंगे. तब अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं इस शो को बहुत एन्जॉय करता हूं और सेट से मेरा घर जाने का मन नहीं करता है. लेकिन अगर आप ज्यादा उत्सुक हैं तो आप ही आ जाइए और यह शो होस्ट कर लीजिए.
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…