September 8, 2024
  • होम
  • कौन बनेगा करोड़पति: आमिर के कारण केबीसी पर मंडराया खतरा, शो को लेकर उठी बॉयकॉट की मांग

कौन बनेगा करोड़पति: आमिर के कारण केबीसी पर मंडराया खतरा, शो को लेकर उठी बॉयकॉट की मांग

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : August 8, 2022, 5:40 pm IST

नई दिल्ली: बॉयकॉट शब्द से सब ही परिचित है। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर मांग बढ़ती ही जा रही है। इस लिस्ट में शामिल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी है। आमिर की फिल्म का ये असर हुआ कि अमिताभ बच्चन के शो को भी साथ में डूबा ले गया। जी हाँ! कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन टेलीकास्ट हो चुका है। अमिताभ बच्चन इस साल भी शो पर आपसे सवाल पूछने के लिए हाजिर हैं।

केबीसी का पहला एपिसोड ‘आजादी दिवस’ स्पेशल था और इसे भारत के नायकों को समर्पित किया गया। हॉट सीट पर विराजमान होने वालों मेहमानों में बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम, प्रसिद्ध फुटबॉलर सुनील छेत्री, कारगिल के दिग्गज मेजर डीपी सिंह और वीरता पुरस्कार पाने वाली भारत की पहली महिला अधिकारी कर्नल मिताली मधुमिता थीं। इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस क्विज शो में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। पर ये सफर इतना आसान कहा था। आमिर का शो में आना लोगों को रास नहीं आया।

आमिर को देख भड़के लोग

लाल सिंह चड्ढा का जब से ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध चल रहा है। पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर आमिर खान के ‘असहिष्णुता’ वाले कमेंट को लेकर लोग उनकी फिल्म ना देखने की मांग कर रहे हैं। अब आमिर को केबीसी 14 में देख कर लोग भड़क गए है जिसके बाद केबीसी के बॉयकॉट का ट्रेंड भी शुरू कर दिया। ट्वीट पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि केबीसी एक स्क्रिप्टेड और फेक शो है।

इसीलिए कर रहे हैं लोग फिल्म का विरोध

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।सुपरस्टार आमिर खान बॉक्स ऑफिस के किंग है। चाहे दंगल हो या गजनी, आमिर ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा अच्छी कमाई की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आपका मन ना हो तो हमारी फिल्में देखने बिल्कुल ना आएं, आपको किसी ने मजबूर नहीं किया है। इसी को लेकर उनके खिलाफ अब सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि आमिर खान ने फिल्म में भाषा के साथ न्याय नहीं किया है।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन