Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बी’ को भी पसंद है तारक मेहता, KBC 14 पर बताया क्यों हैं शो के फैन ?

‘बिग बी’ को भी पसंद है तारक मेहता, KBC 14 पर बताया क्यों हैं शो के फैन ?

मुंबई, हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन ने अपने अनोखे अंदाज से कौन बनेगा करोड़पति को और मज़ेदार बना दिया है. मंगलवार एपिसोड के रोलओवर कंटेस्टेंट आयुष गर्ग थे, राजधानी दिल्ली के रहने आयुष गर्ग ने काफी उम्दा खेल खेलते हुए बिग बी को इंप्रेस किया. इसी के साथ वो कौन बनेगा […]

Advertisement
Amitabh bachchan likes tarak mehta ka ooltah chashmah
  • August 18, 2022 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन ने अपने अनोखे अंदाज से कौन बनेगा करोड़पति को और मज़ेदार बना दिया है. मंगलवार एपिसोड के रोलओवर कंटेस्टेंट आयुष गर्ग थे, राजधानी दिल्ली के रहने आयुष गर्ग ने काफी उम्दा खेल खेलते हुए बिग बी को इंप्रेस किया. इसी के साथ वो कौन बनेगा करोड़पति के मंच से 75 लाख रुपये जीतकर गए और आयुष गर्ग के बाद हॉट सीट पर गुजरात के विमल नारणभाई आए. विमल नारणभाई से बातचीत के दौरान बिग बी ने खुलासा किया है कि उन्हें टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना बहुत अच्छा लगता है.

क्यों पसंद है शो

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर गुजरात के रहने वाले विमल नारणभाई को बच्चन साहब के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला, बता दें विमल नारणभाई गुजरात कोर्ट में कर्मचारी हैं और शो पर कैंपेनियन के तौर पर उनकी बहने आई हुई हैं. हॉट सीट पर बैठे विमल, अमिताभ बच्चन से बताते हैं कि उनके परिवार में लगभग 50-60 लोग हैं, वो सब एक साथ रहते हैं.

इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बहनों को बिग बी बहुत हैंडसम लगते हैं. खैर, बिग बी खेल को आगे बढ़ाते हैं, इसी बीच विमल कहते हैं कि उन्हें तारक मेहता बहुत पसंद है, इसपर बिग बी बताते हैं कि उन्हें भी ये शो बहुत पसंद है क्योंकि ये शो मिल-जुलकर रहना और भाईचारे को दर्शाता है.

इसलिए शैलेश ने छोड़ा शो

रिपोर्ट्स में सामने आया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर एक्टर्स से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं जिसमें एक नियम ये भी होता है कि जबतक वो शो में हैं, तबतक किसी और प्रजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. ऐसे में शैलेश ही नहीं कई और एक्टर्स भी शो के लिए शूट करने के बाद महीने के बाकी दिनों में कोई और काम नहीं कर पाते, जबकि उनके पास काफी अतिरिक्त समय होता है. वहीं ये भी कहा गया कि शैलेश ने मेकर्स से ‘तारक मेहता…’ के शूट के साथ-साथ अपने नए शो पर काम करने की परमिशन मांगी थी, लेकिन उनसे ये कहा गया कि अगर उन्हें ये मंजूरी दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे, इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने अंत में शो को अलविदा कह दिया.

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement