नई दिल्ली. कौन बनेगा करोड़पति 11 का प्रीमियर 19 अगस्त को सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होने के लिए तैयार है. केबीसी रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुआ था, जबकि 10 जुलाई को रियलिटी शो का पहला टीजर रिलीज हुआ था. इस शो के जरिए अमिताभ बच्चन एक बार फिर KBC के होस्ट के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति ब्रिटिश कार्यक्रम ‘हू वान्ट्स टु बी अ मिलियनेअर’ पर आधारित है. इस शो क आप सोनी टीवी या सोनी लिव एप पर रात9 बजे देख सकते हैं.
बता दें कि साल 2000 जुलाई में केबीसी का पहला सीजन प्रसारित हुआ इसके बाद इसके बाद इसके कई सीजन आ चुके हैं. इसो ते जरिए कई लोग हर साल अपने ज्ञान से पैसे जीतकर अपने सपनों को साकार करते हैं और यह शो हर हर बार टीआरपी की दौड़ में टॉप पर रहा है. इस बार आपको इस शो में बहुत कुछ खास दिखने वाला है.
इस बार शो की थीम कुछ अलग खास अंदाज में बनाई गई है. केबीसी 11 की टैगलाइन है- विश्वास है तो खड़े रहो, अड़े रहो. जबकि पिछले सीजन की टैगलाइन थी- कब तक रोकोगे. केबीस 11 वें सीजन प्रतिष्ठित गेम शो में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है. केबीसी की आईकोनिक धुन को संगीत निर्देशक और संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल ने तैयार किया है. KBC 11 में लाइफलाइन फ्लिप द क्वेश्चन की वापसी दिखाई देगी, इसके तहत प्रतियोगी को एक अलग प्रश्न चुनने का मौका मिलता है. अन्य जीवन रेखाएँ – 50:50, ऑडियंस पोल और आस्क एक्सपर्ट को इस सीजन में बनाए रखा गया है.
पिछले सीजन में शुरू किया गया स्पेशल सेगमेंट केबीसी करमवीर को इस बार भी बरकरार रखा गया है. स्पेशल सेगमेंट को हर शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा. करमवीर एपिसोड में सामाजिक कार्यो में अनूठा योगदान देने वाले शख्स को बुलाया जाता है.
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…