Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kaun Banega Crorepati 10 Video: केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन से कपिल शर्मा मांग बैठे शादी से जुड़े ये टिप्स

Kaun Banega Crorepati 10 Video: केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन से कपिल शर्मा मांग बैठे शादी से जुड़े ये टिप्स

Kaun Banega Crorepati 10 Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा दिसंबर में अपने नए कॉमेडी शो के साथ टीवी पर वापसी करने वाले है. लेकिन उससे पहले अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के फिनाले एपिसोड में कपिल शर्मा एंट्री करने वाले है. अगले महीने कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चथरथ से भी 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे है. ऐसे में उन्होंने बिग बी से शादी शुदा जिंदगी का गुरु मंत्र पूछ लिया.

Advertisement
kapil sharma takes advice from amitabh bachchan to live happy married life
  • November 22, 2018 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 10 इस सप्ताह अपना आखिरी एपिसोड पेश करेगा. शो के फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन कॉमेडियन कपिल शर्मा का हॉट सीट पर स्वागत करेंगे. कपिल शर्मा लंबे समय बाद दिसंबर में अपने नए शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे है. लेकिन उनके दिमाग में शो की प्राइज मनी के अलावा और भी कई प्लान हैं.

कपिल शर्मा अगले महीने दिसंबर में गर्लफ्रेंड गिनी चथरथ से शादी करने वाले है थे और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा को उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं दी. इस पर, कपिल शर्मा ने बिग बी से शादी का एक गुरु मंत्र पूछा कि कैसे अपनी पत्नी को खुश रखना और एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताए जाए.

अमिताभ बच्चन भी इस सवाल को सुनते ही हंस पड़े और बोले,  “पत्नी कुछ भी बोले … बोलने से पहले ही आप सॉरी बोल दीजिए सारे दुख दर्द आपके दूर हो जाएंगे.” इस पर, कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर ऐसे व्यक्ति जिसने ‘मर्द को दर्द नही होता,  रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह ‘ इस पर विश्वास करते हैं, तो हमारे जैसे लोगों के साथ क्या होगा.”

कपिल शर्मा की 12 दिसंबर को अमृतर में होगी, जिसके दो दिन बाद रिसेप्शन होगा. मुंबई में भी कपिल शर्मा बॉलीवुड हस्तियों समेत अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में एक पार्टी होस्ट करेंगे. कपिल शर्मा अपने नए कॉमेडी शो के लिए भी काफी उतावले है और शो के पहले मेहमान शाहरुख खान होने वाले है.

https://twitter.com/SonyTV/status/1064828600220872705

https://www.instagram.com/p/BqUFjPlBxIe/

Kapil Sharma Ginni Chathrath Wedding: कपिल शर्मा 12 दिसंबर को करेंगे शादी, सगाई से लेकर रिसेप्शन तक की पूरी डिटेल

Abhishek Bachchan Dance Video: बेटी आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन का बच्चों के साथ बर्डी डांस, शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=zLGHLX_jIvo

Tags

Advertisement