बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का आगाज़ करते हुए, अमिताभ बच्चन ने खुद अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शो के सेट से फोटो शेयर कर अपना अनुभव साझा किया है. अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिए कहा,”केबीसी फिर से शुरू !! 18 साल और 10वां सीजन.. शो के साथ एक लंबे समय से संबंध रहा है, जो कभी भी आपके प्यार और समर्थन के बिना संभव नहीं रहा.
मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया था.कौन बनगा करोड़पति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो चुके गेम शो हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर का भारतीय अनुकूलन है. साल 2000 से गेम शो कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े अमिताभ ने इस शो से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को भी अपने ब्लॉग के जरिए साझा किया.
75 वर्षीय अभिनेता अमिताभ ने शो के छह सत्रों की मेजबानी की है, तीसरे सीजन को छोड़कर, जिसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. हालांकि, शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए इस शो को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. जिसके बाद मेकर्स ने फिर से अमिताभ को शो के बतौर होस्ट के लिए अप्रोच किया. जिसके बाद से अमिताभ लगातर शो में अपनी बुलंद आवाज और अपने मजाकिया अंदाज के वजह से आज भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए है.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…