Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kaun Banega Crorepati 10: अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी 10 की शूटिंग, इस अंदाज में सेट पर आए नजर

Kaun Banega Crorepati 10: अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी 10 की शूटिंग, इस अंदाज में सेट पर आए नजर

अमिताभ बच्चन ने अपने जोशीले अंदाज से गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 10 की शूटिंग शुरु कर दी है. अमिताभ ने अपने ट्विटर पर सेट से शो की कुछ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. 18 साल से शो के साथ जुड़े अमिताभ 10वें सीजन को होस्ट कर काफी भावुक हो गए हैं. अपने ब्लॉग के जरिए उन्होंने शो से जुड़ी यादें और फैंस से मिले प्यार का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
Amitabh bachchan begins shooting for kaun banega crorepati season 10
  • August 20, 2018 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का आगाज़ करते हुए, अमिताभ बच्चन ने खुद अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शो के सेट से फोटो शेयर कर अपना अनुभव साझा किया है. अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिए कहा,”केबीसी फिर से शुरू !! 18 साल और 10वां सीजन.. शो के साथ एक लंबे समय से संबंध रहा है, जो कभी भी आपके प्यार और समर्थन के बिना संभव नहीं रहा.

मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया था.कौन बनगा करोड़पति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो चुके गेम शो हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर का भारतीय अनुकूलन है. साल 2000 से गेम शो कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े अमिताभ ने इस शो से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को भी अपने ब्लॉग के जरिए साझा किया.

75 वर्षीय अभिनेता अमिताभ ने शो के छह सत्रों की मेजबानी की है, तीसरे सीजन को छोड़कर, जिसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. हालांकि, शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए इस शो को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. जिसके बाद मेकर्स ने फिर से अमिताभ को शो के बतौर होस्ट के लिए अप्रोच किया. जिसके बाद से अमिताभ लगातर शो में अपनी बुलंद आवाज और अपने मजाकिया अंदाज के वजह से आज भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए है.

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली का दिखा हॉट अवतार, मां श्वेता नंदा का फैशन ब्रांड प्रमोट करने की उठाई जिम्मेदारी

MXS लॉच पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने हॉट पैंट में मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ दिया कमाल का पोज

https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/196592321056207/?t=0

Tags

Advertisement