हैदराबाद: कटप्पा (Kattappa) के नाम से मशहूर सत्यराज पूरी फिल्रम इंडस्ट्री में एक जाने माने एक्टर हैंं. उन्होंने ने प्रभास की फिल्म बाहुबली में कटप्पा (Kattappa) का रोल निभाया था. अब एक्टर सत्यराज यानी कटप्पा अपने फिल्मी करियर की उपलब्धियों में एक शानदार फिल्म जोड़ने वाले हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक एक्टर सत्यराज एक बायोपिक में मौजूदा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोल अदा करने वाले हैं. फिल्म के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. और न ही फिल्म को लेकर कोई अधिकारिका घोषणा हुई है. सत्यराज के फैन्स उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. और वह इंतेजार कर रहे हैं कि जल्द ही इस फिल्म के बारे में सारी जानकारी दी जायेगी.
आपको बता दें कि सत्यराज से पहले विवेक ओबरॉय और अरुण गोविल भी पीएम मोदी का किरदार निभाया है. विवेक पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए नजर आ चुके हैंं जबकि अरुण गोविल आर्टिकल 370 में पीएम के किरदार में देखे जा चुके हैं. अब एक्टर सत्यराज के दर्शकों को इस बात की खासी एक्साइटमेंट है कि कटप्पा इस रोल में कैसे दिखते हैं. अगर हम सत्यराज की पर् पर्सनैलिटी और दाढ़ी के हिसाब से बात करे तो सत्यराज इस किरदार में काफी दमदार नजर आ सकते हैंं.
फिल्म बाहुबली में कटप्पा (Kattappa) के किरदार में भी सत्यराज ने काफी रंग जमाया था. एक्टर की पर्सनैलिटी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब इस नए रोल और कैरेक्टर में भी सत्यराज काफी दमदार नजर आने वाले हैं.सत्यराज के फैन उनके नाम की घोषणा से ही खासे खुश हैं. जबकि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. उनके फैंस फोटोशॉप की सहायता से उनका लुक क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लुक को शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ramayana:’रामायण’ पर आया अपडेट, शूटिंग के लिए 11 करोड़ का सेट किया जायेगा तैयार