नई दिल्लीः विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की । इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो साझा किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी।
विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में विश किया। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो शेयर किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस फोटो में कटरीना पति को हग करती दिखाई दे रही हैं और विक्की कैमरे में स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा, माई और तीन दिल बनाए।
एक्टर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ संग एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें दोनों फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे थे। इस दौरान कैट डांस करती दिखाई रही हैं और विक्की उनका वीडियो बना रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा था, “उड़ान में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटीफुल।
यह भी पढ़ें – http://Train News: 11 दिसंबर से निरस्त होंगी कई ट्रेन, ठंड में बढ़ेगी मुसाफिरों की परेशानी
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…